Mansa Devi Temple Stampede: हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
Mansa Devi Temple Stampede: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई।
बताया जा रहा है कि सुबह दर्शन के समय मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसी दौरान अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया और कुछ लोग फिसलकर नीचे गिर गए। इससे पीछे से आ रहे श्रद्धालु उन पर चढ़ते चले गए, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई।
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने तेजी से मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और हालात पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया कि मंदिर क्षेत्र की स्थिति अब नियंत्रण में है। हालांकि, हादसे के कारण श्रद्धालुओं में भय का माहौल है। अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ प्रबंधन में लापरवाही की जांच की जा रही है और पूरे घटनाक्रम की CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, "हमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। लगभग 35 लोगों को अस्पताल लाया गया और 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाकी का इलाज चल रहा है... प्रथम दृष्टया, मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का झटका लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची। हम आगे की जांच कर रहे हैं।"
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा तथा दिल्ली के निवासी हैं। एसईओसी के अनुसार मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी आरुष (12), बिहार के अररिया के निवासी शकल देव (18), उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी विक्की सैनी (18), उत्तराखंड के काशीपुर निवासी विपिन सैनी (18), उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के वकील सिंह और उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की शांति के रूप में हुई है। इसने सिंह और शांति के उम्र नहीं बताई।
गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है।