Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mansa Devi Incident : भगदड़ की घटना पर CM योगी ने जताया गहरा दुख, UP निवासियों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान

योगी आदित्यनाथ ने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना पर गहरा दुख जताया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Mansa Devi Incident : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में भगदड़ मच जाने से श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। उत्तराखंड पुलिस के अनुसार राज्य के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में भगदड़ मचने के कारण छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा 29 अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री ने उप्र के निवासी मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मृतकों में एक बालक और महिला समेत 4 लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी थे।

Advertisement

आदित्‍यनाथ ने ‘एक्‍स' पर शोक संदेश में कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

योगी ने अपने पोस्‍ट में कहा कि मां मनसा देवी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति।

अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के नागरिकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुंचाकर परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
×