मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Manoj Kumar Passes Away: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Manoj Kumar Passes Away: देशभक्ति फिल्मों के लिए विख्यात मनोज कुमार को 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता था
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार। फोटो: पीएम मोदी के एक्स अकाउंट से
Advertisement

मुंबई, 4 अप्रैल (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Manoj Kumar Passes Away: मशहूर अभिनेता एवं फिल्म निर्माता मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। मनोज कुमार के पारिवारिक मित्र एवं फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि कुमार कुछ समय से बीमार थे और उम्र संबंधी समस्याओं के कारण तड़के करीब साढ़े तीन बजे उनका निधन हो गया।

Advertisement

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित कुमार को "शहीद", "उपकार" और "पूरब और पश्चिम'' जैसी फिल्मों के लिए जनता का अपार स्नेह मिला।

देशभक्ति फिल्मों के लिए विख्यात मनोज कुमार को 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता था। उन्होंने 'शहीद', 'उपकार' और 'पूरब और पश्चिम' जैसी फिल्मों से देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाया। इसके अलावा 'दो बदन', 'हरियाली और रास्ता', 'गुमनाम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाईं।

भारत सरकार द्वारा उन्हें भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, "दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। वह भारतीय सिनेमा के एक आइकन थे, जिनकी देशभक्ति फिल्मों ने जनमानस में राष्ट्रीय गर्व की भावना जागृत की और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी।"

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsHindi NewsManoj KumarManoj Kumar diesManoj Kumar movieबॉलीवुड समाचारमनोज कुमारमनोज कुमार का निधनमनोज कुमार की फिल्महिंदी समाचार