रोहतक में ASI संदीप लाठर के परिजनों से मिले मनोहर लाल, हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
ASI Sandeep Lather: पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि रोहतक में हाल ही में हुई पुलिस अधिकारियों आईपीएस वाई पूरन कुमार व एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या की दोनों घटनाएं बेहद दुखद हैं, लेकिन इन पर राजनीतिक या जातीय रंग नहीं चढ़ाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोनों पक्षों को कानून के अनुसार पूरा न्याय मिलेगा और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।
वीरवार सुबह करीब 11 बजे मनोहर लाल रोहतक पहुंचे और दिवंगत एएसआई संदीप लाठर के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी और बच्चों की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी।
मनोहर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्वयं एएसआई की पत्नी को नौकरी देने पर सहमति दी है। साथ ही, बच्चों की शिक्षा को लेकर भी प्रशासन से बात की गई है ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।
पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “पहली घटना पर कुछ राजनीतिक लोगों ने जातीय रंग घोलने का प्रयास किया, जोकि गलत है। अब दूसरी घटना को भी बिरादरी या राजनीति का विषय न बनाया जाए। कानून के अनुसार कार्रवाई होगी और दोनों पक्षों के साथ न्याय किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “हमारे समाज को एकजुट रहकर न्याय की प्रक्रिया पर भरोसा रखना चाहिए। किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।”