Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब बाढ़ त्रासदी शाह से मिले मान, केंद्र की राहत को बताया अपर्याप्त

पंजाब में भीषण बाढ़ से हुई तबाही के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें बताया कि 1600 करोड़ रुपये की केंद्रीय राहत अपर्याप्त है। साथ...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए। - मुकेश अग्रवाल।
Advertisement

पंजाब में भीषण बाढ़ से हुई तबाही के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें बताया कि 1600 करोड़ रुपये की केंद्रीय राहत अपर्याप्त है। साथ ही, उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के तहत मुआवजे के मानदंडों में संशोधन का अनुरोध किया। मान ने इस बाढ़ को दशकों की सबसे भीषण आपदाओं में से एक बताया, जिसमें लगभग 60 लोगों की जान चली गई, 6.87 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए और 2614 गांवों के 20 लाख से ज्यादा निवासी प्रभावित हुए।

शाह के आवास पर बैठक के बाद मान ने पत्रकारों से कहा, ‘अब तक 13,800 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है, लेकिन यह बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।’ मान ने विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि 4.8 लाख एकड़ से ज्यादा फसलें नष्ट हो गईं, 17000 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए, 2.5 लाख से ज्यादा पशु प्रभावित हुए, 4657 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें, 485 पुल, 1417 पुलिया और 190 मंडियाें समेत प्रमुख बुनियादी ढांचा बुरी तरह प्रभावित हुआ। उन्होंने तर्क दिया कि एसडीआरएफ/ एनडीआरएफ की मौजूदा फसल मुआवजा दरें अपर्याप्त हैं। उन्होंने मुआवजा 6800 रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ करने का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने ‘पंजाब रूरल डेवलपमेंट और मार्केट फीस’ के तहत राज्य के बकाया 11,297 करोड़ रुपये का मुद्दा भी उठाया।

Advertisement

मान ने पंजाब के किसानों, बुनियादी ढांचे और खाद्य सुरक्षा की रक्षा के लिए धनराशि और नीतिगत उपायों को शीघ्र जारी करने का आग्रह करते हुए कहा कि देरी से राज्य की स्थिति और खराब हो सकती है।

Advertisement

Advertisement
×