लोगों के लिये वरदान साबित होगी मान सरकार की मुख्यमंत्री सेहत योजना : दीपक सूद
राजपुरा, 12 जुलाई (निस)मुख्यमंत्री भगंवत मान की ओर से प्रदेश के लोगों के लिये लाई गई दस लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की मुख्यमंत्री सेहत योजना वरदान साबित होगी। इस योजना से लोगों को सरकारी व प्राईवेट अस्पताल में मुफ्त व बेहतर इलाज मिलेगा। यह विचार मार्किट कमेटी राजपुरा के चेयरमैन दीपक सूद ने व्यक्त किये।
सूद ने कहा कि पंजाब में आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज करवाना संभव नहीं होता। कुछ लोग तो अार्थिक तंगी के चलते बिना इलाज के बिना अकाल मुत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना पंजाब के हर नागरिक को मिलेगी व आने वाले तीन महीने में इस योजना को 552 अस्पतालों से बढ़ा कर एक हज़ार अस्पतालों तक करने की सरकार की योजना है। सूद ने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगंवत मान का धन्यवाद करते हुये कहा कि यह योजना पंजाब के हर वर्ग के लिये सरकार का बहुत बड़ा तोहफा है। इससे हर अमीर व गरीब एक ही अस्पताल में अपना इलाज बिना रुपये दिये करवा सकते हैं।