Manisha Murder Case: मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए जींद में सड़कों पर उतरे युवा
Manisha Murder Case: भिवानी की बेटी मनीषा को इंसाफ दिलवाने के लिए सोमवार को जींद में बिना किसी संगठन के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बच्चे सड़कों पर उतरे। सड़कों पर उतरे बच्चों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सोमवार सुबह सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी और नौजवान जींद के नेहरू पार्क में जमा हुए। इन बच्चों का कोई संगठन नहीं था, लेकिन भिवानी की बेटी मनीषा को इंसाफ दिलवाने का जबरदस्त जज्बा इनमें था। बूंदाबांदी के बीच सैकड़ों युवा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गोहाना रोड से गुजरे। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में मनीषा को इंसाफ दिलवाने और उसके कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करने वाली तख्तियां उठाई हुई थी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज हरियाणा में नारा तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया जा रहा है, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि बेटियां सुरक्षित ही नहीं हैं। दरिंदे जब मर्जी बेटियों को उठाकर अपनी दरिंदगी का शिकार बनाते हैं और उनकी हत्या कर देते हैं। नाकारा भिवानी पुलिस कातिलों का कई दिन बाद भी पता नहीं लगा पाई है। इससे लोगों का भरोसा पुलिस की सुरक्षा से उठ रहा है। जब जींद में सैकड़ो नौजवान भिवानी की बेटी मनीषा को इंसाफ दिलवाने की मांग को लेकर सड़कों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, तब जींद में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा गोहाना रोड स्थित लोक निर्माण विश्रामगृह में मौजूद थे।
मनीषा के कातिलों का पता लगा फांसी की सजा की मांग
सोमवार को जींद में प्रदर्शनकारी नौजवानों ने मांग की कि मनीषा के हत्यारों का जल्द पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इन दरिंदों को कम से कम फांसी की सजा और वह भी कम से कम समय में मिले। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली की निर्भया कांड के बाद भी सरकारों ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे कोई और बेटी निर्भया नहीं बन सके। आए दिन लूटपाट, हत्या, बलात्कार जैसी वारदात हो रही हैं।