मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Manisha Murder Case: ओपी धनखड़ बोले- यह जघन्य हत्याकांड, जल्द ही हत्यारे सामने होंगे

भिवानी की मनीषा हत्याकांड पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके ओपी धनखड़ ने कहा कि यह एक जघन्य हत्याकांड है, इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। लोगों में रोष है और...
पत्रकारों से बातचीत करते ओपी धनखड़। हप्र
Advertisement

भिवानी की मनीषा हत्याकांड पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके ओपी धनखड़ ने कहा कि यह एक जघन्य हत्याकांड है, इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। लोगों में रोष है और सीएम साहब के मन में भी रोष है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को सख्त से सख्त आदेश दिए गए हैं। उम्मीद यही है कि जल्द ही हत्यारे सामने होंगे और उन्हें कठोर से कठोर सजा भी दिलाई जाएगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाले जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके ओपी धनखड़ ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि देश में कांग्रेस सहित कई पार्टियां घुसपैठियों के वोटों पर चुनाव जीतना चाहती है। अब जब उनकी जांच होने लगी है तो वह बौखालाई हुई है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Manisha Murder Case: मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए जींद में सड़कों पर उतरे युवा

धनखड़ यहां झज्जर में भाजपा की जिला कार्यकारिणी की पहली बार होने जा रही बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के लोग भारत की डेमोग्राफी को चेंज कर सत्ता पर काबिज होना चाहते है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा राहुल गांधी के बजाय चुनाव आयोग से शपथ पत्र दिए जाने की मांग करने के सवाल को एक तरह से हास्यास्पद बताते हुए धनखड़ ने कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा को यह नहीं भूलना चाहिए कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है।

एनडीए द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन का नाम उप-राष्ट्रपति पद के लिए फाईनल किए जाने के सवाल का जवाब देते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि राधाकृष्णन जी के पास अच्छा अनुभव है और वह अटल सरकार के साथ-साथ पार्टी संगठन में भी बेहतर काम कर चुके है। इस पद के लिए उनका स्वागत और अभिनन्दन है। उन्होंने राधाकृष्णन जी को अच्छे व्यक्तित्व का धनी बताया और कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूरी उम्मीद है कि राधाकृष्णन जी देश के लिए अच्छे उप-राष्ट्रपति साबित होंगे।

कांग्रेस द्वारा हरियाणा में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा किए जाने के सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित और कांग्रेस नेता आधारित पार्टी है। भाजपा में प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक एक कार्यकर्ता होता है जबकि कांग्रेस में ऐसा नहीं है। यदि कांग्रेस को ऐसा करना है तो इसके लिए उन्हें भाजपा से सीख लेनी होगी।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana PoliticsHindi NewsManisha murder caseOP Dhankarओपी धनखड़मनीषा मर्डर केसहरियाणा राजनीतिहरियाणा समाचारहिंदी समाचार

Related News