मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Manisha Murder Case: छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, मनीषा हत्याकांड को लेकर भड़का आक्रोश

Manisha Murder Case: लोहारू के ढाणी लक्ष्मण गांव की 19 वर्षीय टीचर मनीषा के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा छठे दिन भी पुलिस नहीं कर पाई है। हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर फूटने लगा...
मृतक मनीषा की फाइल फोटो व प्रदर्शन करते लोग। निस
Advertisement

Manisha Murder Case: लोहारू के ढाणी लक्ष्मण गांव की 19 वर्षीय टीचर मनीषा के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा छठे दिन भी पुलिस नहीं कर पाई है। हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर फूटने लगा है। रविवार को लोहारू के एनएच 709ई, समसावास गांव से लोहारू–महेंद्रगढ़ मार्ग और बडदु सहित कई स्थानों पर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया।

सिवानी कस्बे में दुकानदारों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया, वहीं लोहारू कस्बे में लगातार दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे। ढिगावा के धरना स्थल पर महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों और नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला।

Advertisement

इस बीच दोपहर करीब सवा दो बजे पुलिस ने घटना स्थल के पास नहर के पानी में सबूतों की तलाश शुरू की। पुलिसकर्मी पानी में उतरकर लंबी दूरी तक सर्च अभियान चलाते रहे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था और स्थानीय लोगों की भीड़ मौजूद रही।

प्रदर्शन करते लोग। निस

गौरतलब है कि मनीषा 11 अगस्त को अपने घर से सिंघानी के प्ले स्कूल में पढ़ाने के लिए निकली थी। दोपहर बाद उसे एक नर्सिंग कॉलेज के पास जाते हुए देखा गया, जिसके बाद वह लापता हो गई। 13 अगस्त को उसकी गर्दन कटी लाश नहर किनारे खेत में मिली थी। तेजाब से उसका चेहरा भी जला दिया गया था। मामले में गैंगरेप की आशंका भी जताई जा रही है।

हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से पीड़िता के परिजनों ने अब तक शव लेने से इंकार कर दिया है। पूरे इलाके में आक्रोश फैला हुआ है और लोग मनीषा को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Haryana CrimeHaryana Law and Orderharyana newsHaryana teacher murder caseHindi NewsTeacher Manisha murder caseटीचर मनीषा मर्डर केसटीचर मनीषा हत्याकांडहरियाणा कानून व्यवस्थाहरियाणा क्राइमहरियाणा टीचर हत्याकांडहरियाणा समाचारहिंदी समाचार