मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Manisha Murder Case : कैंडल मार्च में पीएम मोदी-सीएम सैनी का नाम लेकर चलाई गई 3 गोलियां, सामने आया वीडियो

मनीषा हत्याकांड को लेकर निकाले कैंडल मार्च में फायरिंग का वीडियो वायरल, पीएम मोदी व सीएम सैनी सहित हुड्डा-राहुल गांधी को भी कहे अपशब्द
फोटो स्रोत - निस
Advertisement

Manisha Murder Case : हांसी में भिवानी की मनीषा कांड को लेकर निकाले गए कैंडल मार्च में गोलियां चलने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक हाथ में माइक लेकर लोगों को संबोधित कर रहा है। इसी दौरान वह सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अपशब्द कहता है।

इसके बाद युवक पिस्टल से लगातार 3 फायर करता है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत आई। पुलिस का कहना है कि इस वीडियो की जांच की जा रही है और वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करवाई जा रही है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी।

Advertisement

हांसी में सोमवार को निकला था कैंडल मार्च सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, क्योंकि सोमवार को ही हांसी शहर में मनीषा केस को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया था। यह कैंडल मार्च शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया था। इसके बाद मार्च आयोजित करने वाले लोग अपना संबोधन कर रहे थे।

इसी दौरान एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर सामने आया। उसने माइक लिया और गुस्से में चिल्लाकर हरियाणा और देश के प्रमुख लीडरों का नाम लिया। इसके बाद कहा कि जो भी नेता हैं, वे समझ जाओ, ऐसे ही फायर होंगे। इतना कहकर युवक हवा में पिस्टल लहराता है और एक के बाद एक 3 फायर करता है।

मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में लोगों में से किसी ने इस घटना का वीडियो शूट किया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसी कड़ी में यह वीडियो पुलिस के भी संज्ञान में आया।

क्या कहा शहर थाना प्रभारी ने

युवक की पहचान करवाई जा रही: इस वीडियो को लेकर हांसी के सिटी थाना प्रभारी सदानंद ने बताया है कि युवक की पहचान करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। युवक का हुलिया और उसकी बोली को ध्यान में रखते हुए आसपास के इलाकों में सुराग तलाशे जा रहे हैं।

वीडियो को ट्रैक करना प्राथमिकता

उन्होंने कहा - वीडियो की लोकेशन, टाइम और सोर्स ट्रैक किया जा रहा है। वीडियो को कई बार शेयर किया गया है, इसलिए सही लोकेशन और समय की पुष्टि करना पहली प्राथमिकता है।

आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेंगे

शहर थाना प्रभारी ने साफ कहा कि सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराना, हवाई फायर करना और गाली-गलौज करना गंभीर अपराध है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी युवक पर आर्म्स एक्ट, आईटी एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। सार्वजनिक स्थल पर इस तरह फायरिंग करने से न सिर्फ लोगों की जान जोखिम में डाली गई है बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी असर डाला गया है।

Advertisement
Tags :
Bhiwani newsBhiwani teacher murder caseHaryana Law and Orderharyana newsHindi NewsManisha murder caseTeacher Manisha murder caseटीचर मनीषा मर्डर केसभिवानी टीचर हत्याकांडभिवानी समाचारमनीषा हत्याकांडहरियाणा कानून व्यवस्थाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार