मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Manisha Case Tension भिवानी में मनीषा की मौत के बाद तनाव, इंटरनेट सेवाएं 21 अगस्त तक बंद

भिवानी जिले में युवती मनीषा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी बॉडी में जहर पाए जाने की पुष्टि हुई है, वहीं पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।...
Advertisement

भिवानी जिले में युवती मनीषा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी बॉडी में जहर पाए जाने की पुष्टि हुई है, वहीं पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। परिवारजन इस घटना को हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस आत्महत्या की आशंका को भी जांच के दायरे में रख रही है।

गुस्से और अफवाहों पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी जिलों में मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस और डोंगल सेवाओं को अस्थायी रूप से 21 अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि ब्रॉडबैंड इंटरनेट और वॉयस कॉल सेवाएं चालू रहेंगी।

Advertisement

प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों से स्थिति बिगड़ सकती थी, इसलिए यह कदम उठाया गया। जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

विपक्ष का हमला

वहीं, मनीषा की मौत को लेकर विपक्षी दलों ने राज्य सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। विपक्ष ने मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग करते हुए कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था संभालने में विफल रही है।

 

Advertisement
Tags :
Bhiwani Manisha CaseHaryana Tensioninternet shutdownइंटरनेट बंदभिवानी मनीषा केसहरियाणा पुलिस