मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी मनीष यादव मारा गया
10 लाख का इनामी जोनल कमांडर गिरफ्तार
Advertisement
लातेहार, 26 मई (एजेंसी)झारखंड के लातेहार जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) का एक सदस्य मारा गया। पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक वाई एस रमेश ने बताया कि सोमवार तड़के नेतरहाट थाना क्षेत्र में दौना के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मनीष यादव मारा गया।
एक अन्य माओवादी कुंदन खेरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आईजी सुनील भास्कर ने बताया कि संगठन के स्वयंभू जोनल कमांडर कुंदन पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है। कुंदन के कब्जे से दो एक्स-95 ऑटोमेटिक राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है। इससे दो दिन पहले झारखंड के लातेहार में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ‘झारखंड जन मुक्ति परिषद' (जेजेएमपी) के शीर्ष नेता पप्पू लोहरा समेत दो नक्सली मारे गए थे।
Advertisement
Advertisement