मनीष तिवारी बोले-‘भारत की बात सुनाता हूं’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में विशेष चर्चा के लिए कांग्रेस ने अपने सांसद मनीष तिवारी को वक्ताओं में शामिल नहीं किया। इस संबंध में मीडिया में आयी खबर को मनीष तिवारी ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर साझा करते हुए प्रतिक्रिया...
Advertisement
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में विशेष चर्चा के लिए कांग्रेस ने अपने सांसद मनीष तिवारी को वक्ताओं में शामिल नहीं किया। इस संबंध में मीडिया में आयी खबर को मनीष तिवारी ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर साझा करते हुए प्रतिक्रिया दी। तिरंगे के सामने खींची गयी अपनी एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं– जय हिंद।’
जब संसद भवन परिसर में मनीष तिवारी से उनके पोस्ट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अंग्रेजी में एक कहावत है- अगर आप मेरी खामोशी नहीं समझ सकते, तो मेरी बातों को कभी नहीं समझ पाएंगे।’ जब उनसे बार-बार पूछा गया कि उनकी पोस्ट किसके लिए थी तो उन्होंने कहा, ‘थोड़ा खोजी पत्रकारिता कीजिए।’
Advertisement
Advertisement
×