निर्माता के तौर पर सिने जगत में कदम रखेंगे मनीष मल्होत्रा, नवंबर में आएगी पहली फिल्म “गुस्ताख इश्क”
सिने जगत में निर्माता के तौर पर पदार्पण करने के लिए तैयार डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपनी पहली फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया है। “गुस्ताख इश्क” नाम की यह फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में में होंगे। मल्होत्रा ने रविवार सुबह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए यह खबर साझा की। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें सिनेमा से “गहरा लगाव” रहा है।
मल्होत्रा ने लिखा कि बचपन से ही सिनेमा के प्रति मेरे दिल में गहरा इश्क रहा है। कहानियों का जादू, परदे की चमक, और वो भावनाएं जो पर्दे पर ‘द एंड' आने के बाद भी दिल में रहती हैं- इस प्यार ने मुझे गढ़ा है। आज, उसी इश्क की बदौलत एक सपना सच होते देखना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। फिल्म की पहली झलक सोमवार को देखने को मिलेगी।
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि इस साल नवंबर में एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस सोमवार मैं आपके साथ ‘गुस्ताख इश्क' की पहली झलक साझा करूंगा। फिल्म का निर्देशन विभू पुरी कर रहे हैं। संगीत विशाल भारद्वाज का है।