Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

निर्माता के तौर पर सिने जगत में कदम रखेंगे मनीष मल्होत्रा, नवंबर में आएगी पहली फिल्म “गुस्ताख इश्क”

बचपन से ही उन्हें सिनेमा से “गहरा लगाव” रहा : मनीष मल्होत्रा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सिने जगत में निर्माता के तौर पर पदार्पण करने के लिए तैयार डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपनी पहली फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया है। “गुस्ताख इश्क” नाम की यह फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में में होंगे। मल्होत्रा ​​ने रविवार सुबह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए यह खबर साझा की। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें सिनेमा से “गहरा लगाव” रहा है।

Advertisement

मल्होत्रा ने लिखा कि बचपन से ही सिनेमा के प्रति मेरे दिल में गहरा इश्क रहा है। कहानियों का जादू, परदे की चमक, और वो भावनाएं जो पर्दे पर ‘द एंड' आने के बाद भी दिल में रहती हैं- इस प्यार ने मुझे गढ़ा है। आज, उसी इश्क की बदौलत एक सपना सच होते देखना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। फिल्म की पहली झलक सोमवार को देखने को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस साल नवंबर में एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस सोमवार मैं आपके साथ ‘गुस्ताख इश्क' की पहली झलक साझा करूंगा। फिल्म का निर्देशन विभू पुरी कर रहे हैं। संगीत विशाल भारद्वाज का है।

Advertisement
×