मणिपुर : बाहर के लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन
राज्य सरकार की अधिसूचना में भूमि संसाधन विभाग ने कहा, ‘किसी मूल निवासी व्यक्ति से किसी बाहरी व्यक्ति को भूमि हस्तांतरण (उपहार, बिक्री या बंधक द्वारा) के लिए कोई भी दस्तावेज पंजीकृत नहीं किया जाएगा।' लेकिन अधिसूचना के अनुसार इस प्रतिबंध में एक अपवाद भी है। बाहरी व्यक्तियों के नाम पर जमीन के हस्तांतरण पर प्रतिबंध के बावजूद, इस तरह के हस्तांतरण के पंजीकरण की अनुमति इस शर्त पर दी जा सकती है कि जिस व्यक्ति के नाम पर भूमि हस्तांतरण (उपहार, बिक्री या बंधक द्वारा) किया जा रहा है वह व्यक्ति मणिपुर राज्य का स्थायी निवासी हो। अधिसूचना तुरंत प्रभाव से लागू हो गई। मणिपुर में जमीन खरीदने के इच्छुक लोगों को संबंधित जिले के उपायुक्त से संपर्क करना होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि उपायुक्तों को जमीन खरीदने से संबंधित आवेदनों का सत्यापन करके उन्हें प्रशासनिक सचिव (भूमि संसाधन) को भेजने के लिए कहा गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि भूमि संसाधन विभाग की एक आंतरिक समिति प्रत्येक आवेदन का सत्यापन करेगी और फिर उसे अधिकारियों के एक पैनल के समक्ष प्रस्तुत करेगी, जो जमीन के विक्रय विलेख के पंजीकरण की अनुमति देने के लिए सरकार को सिफारिश करने के लिए जिम्मेदार है।
असम राइफल्स के वाहन पर हमला, दो जवान शहीद
इंफाल (एजेंसी) : मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में हथियारबंद लोगों के एक समूह ने शुक्रवार शाम असम राइफल्स के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें अर्धसैनिक बल के दो जवान शहीद हो गये। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के नांबोल सबल लेइकाई इलाके में शाम करीब छह बजे हुई। एक अधिकारी ने बताया, 'बंदूकधारियों के एक समूह ने उस वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिससे असम राइफल्स के जवान इंफाल से बिष्णुपुर जिले की ओर जा रहे थे।'