मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Manipur News: मणिपुर के जिरीबाम में तीन शव बरामद, इंफाल घाटी में तनाव बढ़ा

बोरोबेक्रा से करीब 16 किलोमीटर दूर एक महिला और दो बच्चों के शव शुक्रवार रात बरामद किए गए
इंफाल: सुरक्षाकर्मी मणिपुर के एक संवेदनशील इलाके में एक वाहन की जांच करते हुए। राज्य के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। पीटीआई फोटो
Advertisement

इंफाल/गुवाहाटी, 16 नवंबर (भाषा)

Manipur News: मणिपुर-असम सीमा पर जिरी नदी एवं बराक नदी के संगम के पास तीन शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा संदेह है बरामद हुए ये तीन शव जिरीबाम जिले से लापता छह लोगों में से ही हैं।

Advertisement

जिरीबाम जिले के अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि जिरीबाम जिले के बोरोबेक्रा से करीब 16 किलोमीटर दूर एक महिला और दो बच्चों के शव शुक्रवार रात बरामद किए गए। जिरीबाम से सोमवार को छह लोग लापता हो गए थे।

उन्होंने बताया कि अभी शवों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन संदेह है कि ये तीन शव उन छह लोगों में से ही हैं जो लापता हो गए थे। असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएमसीएच) में शुक्रवार रात को इन अज्ञात शवों को लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये शव लापता लोगों के ही हैं।

उन्होंने बताया कि वे पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं और पहचान के लिए तस्वीरें भी एकत्र कर ली गई हैं। इंफाल के जिरीबाम में पाए गए शवों का पोस्टमार्टम बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जाता है।

अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि शवों के बरामद होने की खबर मिलने के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शुक्रवार रात वरिष्ठ मंत्रियों के साथ स्थिति पर चर्चा की। इस बीच, तीन शव बरामद होने की खबर इंफाल घाटी में फैलने पर सभी पांच जिलों में तनाव बढ़ गया और राज्य प्राधिकारियों ने शनिवार को विद्यालयों तथा कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित कर दिया।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJiribamManipur NewsManipur ViolenceManipur-Assam borderजिरीबाममणिपुर समाचारमणिपुर हिंसामणिपुर-असम सीमाहिंदी समाचार
Show comments