Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Manipur News: मणिपुर के इंफाल वेस्ट के एक गांव में उग्रवादियों ने किया हमला

Manipur News: अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे उग्रवादी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Manipur सांकेतिक फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

इंफाल, 1 जनवरी (भाषा)

Manipur News: मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले के कदंग्बंद गांव में मंगलवार देर रात संदिग्ध उग्रवादियों ने हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने रात एक बजे कांगपोकपी जिले में अपने पर्वतीय ठिकानों से इंफाल वेस्ट जिले के कदंग्बंद गांव में गोलीबारी की और बम फेंके।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इलाके में तैनात ग्राम स्वयंसेवकों ने जवाबी गोलीबारी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है, गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि हमले के कारण कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेनी पड़ी। मई 2023 में राज्य में हिंसा भड़कने के बाद से कदंग्बंद में संदिग्ध उग्रवादियों के कई हमले हुए हैं।

मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद बरामद

मणिपुर के बिष्णुपुर और थौबल जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। पुलिस ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को बिष्णुपुर जिले के थोंगखोंगलोक गांव से एक एसएलआर और एक मैगजीन, .303 राइफल, 12 बोर की सिंगल बैरल पिस्तौल, नौ एमएम की पिस्तौल और मैगजीन, दो इंसास एलएमजी मैगजीन, दो इंसास राइफल मैगजीन, चार हथगोले, एक डेटोनेटर, गोला-बारूद और अन्य सामग्री जब्त की।

सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के लीशांगथेम इकोप पाट इलाके से दो सिंगल बोल्ट एक्शन राइफल, 9 एमएम की तीन पिस्तौल (देसी), एक हथगोला, चार एमके-13टी और गोलाबारूद जब्त किया।

इस बीच, पुलिस ने जबरन वसूली में शामिल प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक सदस्य को मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले में मंत्रिपुखरी बाजार से गिरफ्तार किया।

Advertisement
×