Manipur Flood मणिपुर में बाढ़ का कहर : 56 हजार से अधिक लोग प्रभावित, 10 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त
इंफाल, 3 जून (एजेंसी) Manipur Flood मणिपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और नदियों के उफान के चलते बाढ़ की भयावह स्थिति बन गई है। राज्य सरकार के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बाढ़ से...
इंफाल, 3 जून (एजेंसी)
Manipur Flood मणिपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और नदियों के उफान के चलते बाढ़ की भयावह स्थिति बन गई है। राज्य सरकार के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बाढ़ से अब तक 56,516 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 10,477 मकान आंशिक या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
बयान में कहा गया कि इंफाल ईस्ट जिला सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। यहां के बाशिखोंग इलाके में तटबंध टूटने से कई इलाकों में पानी घुस गया। सोमवार को इसी जिले में एक व्यक्ति के नदी में बह जाने की भी खबर है, जो अब तक लापता है।
57 राहत शिविर, 2,900 से अधिक लोगों को निकाला गया
प्रशासन ने त्वरित राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए अब तक 2,913 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। राज्य भर में 57 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा शिविर इंफाल ईस्ट जिले में हैं।
कई इलाकों में जलजमाव, खतरे से ऊपर बह रही नदियां
राजधानी इंफाल और इसके आसपास के इलाके जैसे खुरई, हेइंगांग और चेकॉन बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। यहां की नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। राज्य में पिछले पांच दिनों के दौरान कुल 93 भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिससे सड़कों और आवागमन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।