मनदीप ठाकुर बने एनएसयूआई सिरमौर के नए अध्यक्ष
नाहन, 12 जुलाई (निस)
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने शनिवार को सिरमौर जिले के लिए अपने नए जिला अध्यक्ष की घोषणा की। संगठन ने मनदीप ठाकुर को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति छात्र हितों के प्रति उनकी निष्ठा, संगठनात्मक क्षमता और निरंतर सक्रियता को देखते हुए की गई है। मनदीप ठाकुर छात्र राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं। वे पहले कॉलेज कैंपस अध्यक्ष और वर्तमान में जिला कमेटी सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। छात्र समस्याओं को लेकर उनका संघर्ष, शिक्षा के अधिकार की पैरवी और युवाओं को जागरूक करने की उनकी भूमिका सराहनीय रही है।
इस नियुक्ति पर मनदीप ठाकुर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश प्रभारी मुनीश्वर शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह सिरमौर जिले के प्रत्येक छात्र की आवाज को बुलंद करने, उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उनका उद्देश्य शिक्षा, रोजगार और छात्र अधिकारों की रक्षा करना है।