Mandeep Punjabi arrested: फतेहाबाद पुलिस ने कुख्यात मनदीप पंजाबी को दबोचा, 26 मामले हैं दर्ज
मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 25अप्रैल
Mandeep Punjabi arrested: जिला पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनदीप पंजाबी को हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर बरवाला बाईपास के पास दबोचा है, जबकि उसके साथ गाड़ी में सवार उसके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। पता चला है कि सूचना के आधार पर फतेहाबाद सीआईए की टीम ने गाड़ी में सवार मनदीप पंजाबी व उसके साथियों को घेर लिया। बताया गया है कि पुलिस ने पंजाबी की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी अड़ा दी, जिससे दोनों गाड़ियों की भिड़ंत से गाड़ियों का नुकसान भी हुआ है।
जिले में नवनियुक्त एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि मनदीप के साथी गाड़ी में सवार अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मनदीप की क्रेटा गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। एसपी ने बताया कि मनदीप पंजाबी पर हत्या प्रयास, लूट, डकैती, एनडीपीएस सहित 26 मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने उसे बीते वर्ष अक्टूबर में गांव ढाणी गोपाल में कंटेनर से बरामद 819 किलो चूरा पोस्त के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने दावा किया कि उसके अन्य साथियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे संगठित अपराध पर अंकुश लगेगा
मंदीप उर्फ पंजाबी चौबारा गांव का निवासी है। वह कुख्यात बदमाश है। उसके विरुद्ध डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट सहित हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के पुलिस रिकॉर्ड में 26 मुकदमे दर्ज हैं। वह पंजाबी गैंग का सरगना भी है और भांभू गैंग का सहयोगी रहा है।
उस पर आखिरी मुकदमा विधानसभा चुनाव के दौरान अक्टूबर 2024 में दर्ज किया गया था। यह मुकदमा एनडीपीएस का था। उस समय गांव ढाणी गोपाल में डार्क पार्सल का तीन दिन से खड़ा कैंटर पकड़ा गया था, जिसमें 40 बैग डोडापोस्त बरामद हुआ था।
मनदीप के पिता गांव चौबारा में दो एकड़ के मालिक हैं। मनदीप पढाई में कमजोर होने के चलते केवल सातवीं कक्षा तक ही पढ़ पाया। मनदीप ने पैसा कमाने के डकैती, हत्या, रंगदारी, लूटपाट, मारपीट तथा हत्या प्रयास की घटनाओं को अंजाम दिया। आपराधिक दुनिया में पांव पसार चुके मनदीप ने लोगों में दहशत पैदा करने के लिए पंजाबी गैंग बना दिया। गैंग के बादशाह बन चुके मंदीप पंजाबी ने मात्र 24 वर्ष की आयु में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे दिया था।
इस संबंध में शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने बताया है कि पंजाबी गैंग के सरगना मनदीप पंजाबी को फतेहाबाद सी आई ए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ 26 केस दर्ज हैं। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह कर रहे थे।
मनदीप उर्फ राजू उर्फ पंजाबी जिले के भूना क्षेत्र के गांव चौबारा का रहने वाला है। भूना क्षेत्र में आपराधिक मामलों में मनदीप पंजाबी, भांभू तथा बच्ची गैंग सक्रिय रहा है। मनदीप पंजाबी की बच्ची गैंग से अक्सर मुठभेड़ होती रहती हैं, जबकि भांभू गुट मनदीप का समर्थक है। उक्त तीनों गैंग ही भूना में काफी सक्रिय रहे हैं।