ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हिंसा भड़का रही हैं ममता बनर्जी : रिजिजू

कोच्चि, 15 अप्रैल (एजेंसी)केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह कहकर हिंसा भड़का रही हैं कि लोग वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन करें और वह इस कानून को अपने...
कोच्चि में पत्रकारों से मुखातिब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू। साथ हैं केरल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर। -एएनआई
Advertisement
कोच्चि, 15 अप्रैल (एजेंसी)केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह कहकर हिंसा भड़का रही हैं कि लोग वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन करें और वह इस कानून को अपने राज्य में लागू नहीं करेंगी। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कोच्चि में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री यह घोषणा कैसे कर सकती हैं कि वह संसद की ओर से पारित वक्फ संशोधन अधिनियम को राज्य में लागू नहीं करेंगी। रिजिजू ने कहा, 'वह एक संवैधानिक पद पर काबिज हैं और यह कानून एक संवैधानिक संस्था की ओर से पारित किया गया है, फिर वह कैसे कह सकती हैं कि वह किसी ऐसी चीज का पालन नहीं करेंगी, जो संवैधानिक है।' पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मुख्यमंत्री यह कहकर स्पष्ट रूप से हिंसा भड़का रही हैं कि लोग वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन करें और वह संसद की ओर से पारित कानून का पालन नहीं करेंगी।'

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में दायर दो याचिकाओं में नये वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की अदालत की निगरानी में जांच का अनुरोध किया गया है। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर क्षेत्र में वक्फ कानून से संबंधित हिंसा की ताजा घटनाएं 14 अप्रैल को हुईं। वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि मुर्शिदाबाद में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है, जहां पिछला दंगा हुआ था। गौर हो कि हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गयी थी। कई लोग पलायन कर गए। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ मामले के संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली एक नयी याचिका को सूचीबद्ध करने पर विचार किए जाने पर सहमति व्यक्त की।

Advertisement

योगी बोले- दंगाइयों का एकमात्र इलाज है ‘डंडा'

हरदोई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जारी हिंसा पर कहा कि दंगाइयों का इलाज सिर्फ ‘डंडा' है और ‘डंडे' के बिना वे नहीं मानेंगे। योगी ने कहा, 'लातों के भूत बातों से कहा मानने वाले हैं?' उन्होंने मंगलवार को हरदोई में 650 करोड़ रुपये की 729 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

ओवैसी की याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम का समर्थन करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली रिट याचिका में हस्तक्षेप करने की अनुमति देने का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दायर की है। बोर्ड ने अपनी अर्जी में कहा कि राज्य में वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन का जिम्मा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड को सौंपा गया है, जो इस मामले में एक महत्वपूर्ण और आवश्यक पक्ष है। बोर्ड के मुताबिक, उत्तराखंड में वर्तमान में 5,317 वक्फ संपत्तियां हैं। बोर्ड ने दावा किया कि कई वक्फ संपत्तियां ऐसी भी हैं जिन पर तीसरे व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर लिया है।

 

 

Advertisement