Malegaon Blast Case : कांग्रेस की ‘हिंदू आतंकवाद' की साजिश ध्वस्त, सोनिया गांधी और राहुल गांधी मांगें माफी
Malegaon Blast Case : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मालेगांव विस्फोट मामले में सात आरोपियों को बरी किये जाने का स्वागत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए अपने मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने के वास्ते ‘‘हिन्दू आतंकवाद'' का विमर्श गढ़ा था।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मांग की कि बरी किये गये आरोपियों, भाजपा की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित को मुआवजा दिया जाना चाहिए और अभियोजन पक्ष को उन्हें फंसाने के लिए कथित तौर पर यातना देने और सबूत गढ़ने के वास्ते माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
यह मामला विशुद्ध वोट बैंक की राजनीति के लिए पार्टी की एक सोची-समझी साजिश थी।'' प्रसाद ने कहा कि ‘भगवा आतंकवाद' की संभावना को बल देने संबंधी कांग्रेस की साजिश विफल हो गई है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अदालत के फैसले से संबंधित सवालों को खारिज करते हुए कहा कि यह वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारतीय अर्थव्यवस्था पर आलोचनात्मक टिप्पणियों को लेकर सरकार पर निशाना साधा।
इस पर पलटवार करते हुए प्रसाद ने दावा किया कि विकीलीक्स के अनुसार, गांधी ने 2010 में अमेरिकी राजदूत से कहा था कि चरमपंथी हिंदू समूह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी अधिक खतरनाक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का दावा पूरी तरह से गलत साबित हुआ है और वह सच्चाई से भाग रहे हैं। प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। मालेगांव विस्फोट में छह लोगों की मौत होने के लगभग 17 साल बाद एक विशेष अदालत ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सभी सातों आरोपियों को बृहस्पतिवार को बरी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई ‘‘विश्वसनीय और ठोस सबूत नहीं हैं।''
प्रसाद ने पुरोहित की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक बहादुर और सम्मानित अधिकारी बताया जिन्होंने कश्मीर में आतंकवाद से लड़ाई लड़ी। उन्होंने ठाकुर को एक ‘संत' बताया। प्रसाद ने कहा कि दोनों को झूठे आरोपों के कारण 17 साल तक कष्ट सहना पड़ा। भाजपा नेता ने कई मामलों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस नीत तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने संदिग्ध मुस्लिम आरोपियों और आतंकवादी संगठनों की भूमिका को कथित तौर पर छिपाने की कोशिश की थी। उन्होंने 2004 में गुजरात पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारी गई लश्कर-ए-तैयबा की संदिग्ध सदस्य इशरत जहां, 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट मामले और 2007 के समझौता एक्सप्रेस विस्फोट का उल्लेख किया।
प्रसाद ने कहा, ‘‘कांग्रेस वोट बैंक की अपनी राजनीति में किसी भी हद तक जा सकती है।'' भाजपा ने कहा कि 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सभी सात आरोपियों को बरी किए जाने के साथ ही ‘हिंदू आतंकवाद का हौवा' खड़ा करने की साजिश ध्वस्त हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस नेतृत्व से निर्दोष व्यक्तियों को आतंकवादी बताकर ‘सनातन धर्म' को बदनाम करने के लिए माफी मांगने को कहा। भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं को हिंदुओं से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज न्यायालय ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है, जिससे यह उजागर हुआ है कि किस तरह कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए निर्दोष व्यक्तियों को आतंकवादी करार दिया।'' उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कानूनी फैसला नहीं है, बल्कि उन लोगों के खिलाफ नैतिक अभियोग है, जिन्होंने चुनावी फायदे के लिए एक पूरे धर्म को बदनाम किया। मालवीय ने कहा कि ‘भगवा आतंकवाद का हौवा' खड़ा करने की कांग्रेस की ‘भयावह साजिश' ध्वस्त हो गई है। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सोनिया गांधी, पी चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे जैसे लोग, जिन्होंने इस दुर्भावनापूर्ण अभियान का नेतृत्व किया, उन्हें सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए हिंदुओं से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।''
मालवीय ने कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ‘‘गृह मंत्री (अमित शाह) ने कल कहा था कि हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकते। ‘भगवा आतंकवाद' जैसा कोई शब्द नहीं है। हिंदू कभी भी ऐसे घिनौने कृत्यों में शामिल नहीं होते। वर्ष 2005 से 2013 के बीच हुए सभी बम विस्फोट पाकिस्तान के इशारे पर भारत में किए गए थे, लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को पकड़ने के बजाय ‘सांप्रदायिक तनाव' पैदा करने की कोशिश की।'' दुबे ने संसद परिसर में ‘पीटीआई वीडियो' से कहा, ‘‘यह कांग्रेस की मानसिकता है। और वह हमेशा चीन-मित्र और चीन-समर्थक राजनीति करती है, जो अब उजागर हो गई है।''