मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दिव्यांगों का मजाक : समय रैना, अन्य इन्फ्लुएंसर सुप्रीम कोर्ट में पेश

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (एजेंसी)दिव्यांग लोगों का मजाक उड़ाने के आरोप में कार्रवाई की मांग को लेकर दर्ज मामले में ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' के प्रस्तोता समय रैना सहित पांच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। जस्टिस...
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (एजेंसी)दिव्यांग लोगों का मजाक उड़ाने के आरोप में कार्रवाई की मांग को लेकर दर्ज मामले में ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' के प्रस्तोता समय रैना सहित पांच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे बागची की पीठ ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की उपस्थिति दर्ज की और उन्हें याचिका के संबंध में अपना जवाब दाखिल करने को कहा। पीठ ने उन्हें मामले में अगली सुनवाई पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया। शीर्ष अदालत ने इन्फ्लुएंसर सोनाली ठक्कर उर्फ सोनाली आदित्य देसाई को कुछ शारीरिक स्थिति के कारण अगली सुनवाई की तारीख पर डिजिटल माध्यमस से पेश होने की छूट दी। पीठ ने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को दो सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करना होगा और उन्हें आगे कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा तथा अगली सुनवाई की तारीख पर उनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा। शीर्ष अदालत ने केंद्र की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी से कहा कि केंद्र अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और दूसरों के अधिकारों एवं कर्तव्यों के बीच संतुलन बनाए रखते हुए सोशल मीडिया के संदर्भ में दिशानिर्देश तैयार करें।

पीठ ने कहा कि एक व्यक्ति की स्वतंत्रता से दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए और जोर दिया किया कि इन दिशानिर्देशों को लागू करना सबसे कठिन है।

Advertisement

 

 

Advertisement

Related News