मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब के बटाला में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए SDM

SDM arrested in Punjab: पंजाब विजिलेंस विभाग ने बटाला के एसडीएम-कम-नगर निगम कमिश्नर विक्रमजीत सिंह पांथे को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। देर शाम हुई इस कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम ने उनके सरकारी...
Advertisement

SDM arrested in Punjab: पंजाब विजिलेंस विभाग ने बटाला के एसडीएम-कम-नगर निगम कमिश्नर विक्रमजीत सिंह पांथे को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। देर शाम हुई इस कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम ने उनके सरकारी आवास पर छापा मारकर 13 लाख रुपये से अधिक की नकदी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

शिकायतकर्ता ने दी थी कमीशन मांगने की जानकारी

बीको कॉम्प्लेक्स के निवासी अमरपाल सिंह ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि उन्होंने नगर निगम क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत करवाई थी और इसके अलावा नौवें पातशाह के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित लाइट एंड साउंड शो के लिए लगाए गए कैमरों का बिल भी लंबित था। कुल भुगतान राशि 5,54,395 रुपये बनती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: NH-71 परियोजना में लापरवाही मामले में मोगा की निलंबित ADC चारूमिता सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज

अमरपाल के अनुसार जब वह बिल पास कराने के लिए कमिश्नर पांथे के पास पहुंचे तो उन्होंने 10% कमीशन की मांग की और उन्हें नगर निगम के एसडीओ रोहित उप्पल से मिलने को कहा। चर्चा यह भी है कि उप्पल को एसडीओ का पद खुद पांथे ने दिलाया था।

“कमीशन और फूल चढ़ाने” की बात

शिकायतकर्ता ने बताया कि उप्पल ने 10% से घटाकर 9% कमीशन देने की बात कही और साथ ही “कमिश्नर के आदेशों पर फूल चढ़ाने” जैसे शब्द भी बोले। इसके बाद विजिलेंस अधिकारियों ने ट्रैप योजना बनाते हुए शिकायतकर्ता को 50,000 रुपये दिए।

रंगे हाथों गिरफ्तारी

शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे, अमरपाल सिंह ने तय योजना के तहत यह राशि एसडीएम-कम-कमिश्नर पांथे को दी। जैसे ही पैसे स्वीकार किए गए, विजिलेंस टीम ने छापा मारते हुए पांथे को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। छापे में उल्लेखनीय नकदी समेत कई दस्तावेज भी जब्त किए गए।

आगे और खुलासों की संभावना

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यदि विजिलेंस विभाग निष्पक्ष और गहन जांच करता है, तो इस मामले में कई और हैरान करने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं। नगर निगम के अन्य अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Advertisement
Tags :
Batala SDMHindi Newspunjab newsSDM arrested in PunjabSDM Vikramjit Singh Panthiएसडीएम विक्रमजीत सिंह पांथेपंजाब में एसडीएम गिरफ्तारपंजाब समाचारबटाला एसडीएमहिंदी समाचार
Show comments