बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पंजाब पुलिस ने BKI के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
BKI terrorist arrested: पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कार्यकर्ता हरविंदर सिंह रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने का दावा किया।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी, जो बीकेआई के सदस्य भी हैं, ग्रेनेड का इस्तेमाल करके सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की सक्रिय रूप से साजिश रच रहे थे।
यादव ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस, फ़िरोज़पुर ने पाकिस्तान स्थित और पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कार्यकर्ता हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया और ब्रिटेन, अमेरिका, यूरोप स्थित संचालकों के निर्देशों पर काम कर रहे बीकेआई के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।'' उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से दो हथगोले और एक बेरेटा 9एमएम पिस्तौल तथा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।