Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Major General Sharafuddin Sharaf ने CM सैनी से की मुलाकात, दुबई का शराफ ग्रुप हरियाणा में करेगा तीसरा प्रोजेक्ट शुरू

रेवाड़ी में स्थापित होगा लॉजिस्टिक और रिटेल सेक्टर का प्रोजेक्ट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 9 अप्रैल।

Advertisement

दुबई का शराफ ग्रुप ऑफ कंपनीज हरियाणा में अपना तीसरा प्रोजेक्ट शुरू करेगा। लॉजिस्टिक और रिटेल सेक्टर में यह कंपनी की बड़ी परियोजना होगी। रेवाड़ी में स्थापित होने वाली यह परियोजना न केवल क्षेत्र में व्यापार गतिविधियों को बढ़ावा देगी बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी। इसी को लेकर शराफ ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और यूएई-इंडिया बिजनेस काउंसिल के चेयरमैन मेजर जनरल शराफुद्दीन शराफ ने आज चंडीगढ़ में सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की।

बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को कुरुक्षेत्र जिले के धीरपुर गांव में एक नई परियोजना के उद्घाटन के लिए भी आमंत्रित किया। कंपनी ने पहले ही जिला पलवल में एक परियोजना स्थापित की है। इस दौरान शराफ की ओर से सीएम को भरोसा दिया कि कंपनी हरियाणा के युवाओं को दुबई सहित दूसरे देशों में रोजगार के लिए सहयोगी करेगी। बैठक में विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी और हिंद टर्मिनल्स प्राइवेट लिमिटेड से कैप्टन अश्विनी नायर और शशि गुप्ता भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने मेजर जनरल शराफुद्दीन शराफ को हरियाणा में शराफ ग्रुप ऑफ कंपनीज की इकाइयां स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ईओडीबी) को बढ़ाने के लिए कई सुधार लागू किए हैं। इन सुधारों में सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम की शुरूआत, श्रम कानूनों में ढिलाई, और पर्यावरण मंजूरी प्रक्रियाओं में तेजी लाना शामिल है। परिणामस्वरूप राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों कंपनियों के लिए हरियाणा पसंदीदा गंतव्य बन गया है।

हिंद टर्मिनल्स के साथ निवेश

मेजर जनरल शराफुद्दीन शराफ ने मुख्यमंत्री को बताया कि शराफ ग्रुप अपनी सहायक कंपनी हिंद टर्मिनल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ भारत में निवेश कर रहा है। शराफ ग्रुप (मुख्यालय दुबई) मध्य पूर्वी, अफ्रीका और भारतीय उपमहाद्वीप में शिपिंग, लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति शृंखला प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, खुदरा और यात्रा और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है।

हिंद टर्मिनल्स प्राइवेट लिमिटेड (एचटीपीएल), एक भारतीय सहायक कंपनी है, जो मल्टी-मॉडल एग्रो लॉजिस्टिक्स पार्क, रेल-रोड परिवहन, थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स, इनलेंड अंतर्देशीय कंटेनर डिपो की स्थापना व संचालन तथा कोल्ड चेन के रूप में ताजा उत्पाद के संरक्षण के लिए जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है।

3 वर्षों में 1000 करोड़ का निवेश

एचटीपीएल ने पहले ही भारत में रेल संचालन और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो/मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्कों के विकास में 2,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। कंपनी की विस्तार योजनाओं के तहत अगले दो से तीन वर्षों में कम से कम एक हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की आवश्यकता होगी। वर्तमान परियोजनाएं लगभग 300 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और लगभग 2,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान कर रही हैं। आगामी परियोजनाओं से लगभग 200 लोगों को प्रत्यक्ष और लगभग 1,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है।

Advertisement
×