नयी दिल्ली, 1 फरवरी (ट्रिन्यू)
हवाई सफर को सस्ता और सुलभ बनाने के लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार ने उड़ान योजना का संशोधित संस्करण पेश किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करते हुए घोषणा की कि इस योजना के तहत 120 नए गंतव्यों को जोड़ा जाएगा, जिससे अगले 10 वर्षों में 4 करोड़ यात्री हवाई यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत पहाड़ी, आकांक्षी जिलों और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में छोटे हवाईअड्डों और हेलीपैड को भी विकसित किया जाएगा, ताकि हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जा सके। सीतारमण ने बताया कि अब तक उड़ान योजना के तहत 88 हवाईअड्डों को जोड़ा गया है और 619 रूट चालू किए गए हैं। इस पहल के जरिए 1.5 करोड़ से अधिक यात्री किफायती हवाई यात्रा का लाभ उठा चुके हैं।
कृषि उत्पादों के लिए विशेष सुविधाएं
सरकार ने एयर कार्गो के बुनियादी ढांचे और गोदामों के उन्नयन की भी घोषणा की। खासतौर पर नाशवंत बागवानी उत्पादों के परिवहन को सुविधाजनक बनाने के लिए कार्गो स्क्रीनिंग और कस्टम प्रक्रियाओं को सरल और तेज बनाया जाएगा।
बिहार को मिलेंगे नए हवाई अड्डे
बिहार में बढ़ती हवाई यात्रा की मांग को देखते हुए, वित्त मंत्री ने राज्य में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के विकास की भी घोषणा की। इसके अलावा, पटना हवाई अड्डे के विस्तार और बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की योजना भी प्रस्तावित की गई है।