देश को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, करनाल एसटीफ ने पकड़ी भारी विस्फोटक सामग्री
बिश्नोई-काला राणा गैंग के गिरफ्तार सदस्य ने उगला राज़
करनाल एसटीएफ ने देश को दहलाने की साजिश नाकाम कर दी है। पुलिस ने काला राणा और बिश्नोई गैंग के सदस्य को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज कर जांच का दायरा बढ़ा दिया है। एसटीएफ ने आरोपी से डेढ़ किलो आरडीएक्स, टाइमर, डेटोनेटर, 2 जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किये हैं। बम निरोधक दस्ते की सहायता से इन्हें डिस्फ्यूज कर दिया।
हरियाणा एसटीएफ के आईजी बी. सतीश बालन ने बताया कि 25 नवंबर को इंद्री रोड से अमर सिंह को फोर्ड एंडेवर कार से गिरफ्तार किया था। आरोपी से पुलिस को एक विदेशी पिस्तौल, 5 ज़िदा गोलियां बरामद हुईं। आरोपी का 6 दिन का रिमांड हासिल किया था। रिमांड के दौरान आरोपी ने बृहस्पतिवार सुबह कबूला कि उससे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को झंझाड़ी (करनाल) में खाली जगह में झाड़ियों में छिपाया हुआ है। आरोपी की निशानदेही पर एसटीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची। गैंगस्टर काला राणा और उसका पिता जोगिंद्र सिंह पहले ही में जेल में बंद है। पकड़े गए गैंगस्टर अमर सिंह के खिलाफ 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें यूपी में डबल मर्डर, रोबरी का केस भी दर्ज है।
हैंडलर नौनी राणा अमेरिका में गिरफ्तार : एसटीएफ के आईजी ने बताया कि यूएसए में बैठा नौनी राणा मेरठ के आरोपी अमर सिंह का हैंडलर था। वह उसको आदेश दे रहा था। उसी के कहने पर अमर सिंह पंजाब से हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक सामग्री एक कट्टे में डालकर लाया और उसे झझाड़ी करनाल में एक खाली मैदान में 15 से 20 दिनों पहले ही छिपा दिया। वारदात की जगह फाइनल होने से पहले ही अमेरिका में नौनी राणा पकड़ा गया और मामले का खुलासा हो गया। पुलिस को आरोपी अमर सिंह से काफी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, जिनका खुलासा जल्द किया जाएगा।
अम्बाला जेल में मोनू राणा की सैल में बंद था आरोपी अमर सिंह
अमर सिंह पर कई बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह किसी छोटे केस में अम्बाला जेल में था। जिस बैरक में वह बंद था, उस बैरक में राणा गैंग का सदस्य मोनू राणा भी बंद था। दोनों में वहीं जान-पहचान हुई और गैंग के साथ जुड़ गया।

