अमरेली हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा टला, प्रशिक्षण विमान रनवे से फिसला; प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित
एक सीट वाला यह छोटा विमान निजी विमानन संस्थान का था
Advertisement
गुजरात के अमरेली हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान रविवार दोपहर एक प्रशिक्षण विमान रनवे से फिसल गया। ।हालांकि प्रशिक्षु पायलट को कोई चोट नहीं आई। अमरेली के कलेक्टर विकल्प भारद्वाज ने बताया कि एक सीट वाला यह छोटा विमान निजी विमानन संस्थान का था।
हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान प्रशिक्षण विमान रनवे से फिसल गया। विमान को कुछ नुकसान पहुंचा, लेकिन प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित है। नागरिक उड्डयन अधिकारी इस घटना की जांच करेंगे। इस वर्ष अप्रैल में एक प्रशिक्षु पायलट की उस समय मृत्यु हो गई थी, जब एक प्रशिक्षण विमान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद अमरेली शहर के निकट एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
Advertisement
Advertisement