दुल्हन तनिष्का गोलीकांड के मुख्य आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़, गोली लगने से घायल
Rohtak bride shooting incident: आरोपी ने 2021 में डोली से उतारकर तनिष्का को मारी थी गोली
Rohtak bride shooting incident: रोहतक के बहुचर्चित दुल्हन तनिष्का गोलीकांड में मुख्य आरोपी साहिल पुत्र दयावान निवासी खेड़ी सांपला शुक्रवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे गोली लगने के बाद पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध हथियार, कारतूस, तलवार, लाठी और कार बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे सीआईए-1 टीम जसिया से धामड़ रोड पर गश्त कर रही थी, तभी कार में सवार पांच संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस के रुकने के संकेत पर युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों को काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल पुत्र दयावान, प्रवीण पुत्र रणधीर, गौरव पुत्र दिनेश, मोहित उर्फ काला पुत्र मोनू, और सन्नी उर्फ चामरा पुत्र अनिल, सभी सांपला क्षेत्र के निवासी, के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने 2021 में गांव भाली से डोली से उतार कर तनिष्का को मारी थी गोली थी। पुलिस अधीक्षक, रोहतक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि रोहतक पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज सुबह सीआईए-1 स्टाफ प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह की सूचना मिली कि कुछ युवक हथियारों सहित घूम रहे हैं।
सीआईए-एक स्टाफ प्रभारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एसआई सत्यवान के नेतृत्व में सीआईए-1 स्टाफ की टीम गठित कर रवाना किया। सुबह के समय करीब 5 बजे सीआईए-1 स्टाफ की टीम जसिया से धामड रोड के पास गश्त कर रही थी उसी दौराने कार मे सवार 5 युवक संदिग्ध दिखाई दिये। सीआईए-1 स्टाफ की टीम कार के पास पहुची तो युवको ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
युवकों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फॉयर किये। पुलिस टीम ने अपना बचाव किया। पुलिस टीम ने बहादुरी व तत्परता से कार्यवाही करते हुए युवको पर आत्मरक्षा मे फॉयर करते हुए युवको को हथियार सहित काबू किया गया।
आरोपी साहिल गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल युवक को तुरंत ईलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया। युवको के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाने, अवैध हथियारों का प्रयोग करने आदि अधिनियम के तहत थाना सदर में अभियोग अंकित किया गया।
मौके से अवैध हथियार, रौंद, तलवार, लाठी व गाडी को बरामद किया गया है। जांच मे सामने आया कि आरोपियो का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। तीनों आरोपियो पर हत्या, लूट, स्नैचिंग, अवैध हथियार आदि के मामले दर्ज हैं। आरोपियों के तार विदेशों तक जुड़े हुए हैं। विदेशों में बैठे इनके साथी व्यापारियों, डॉक्टर व प्रतिष्ठित व्यक्तियों से फ़ोन आदि के जरिये फिरौती मांगते हैं।
आरोपी ऐसे पीड़ित व्यक्तियों के घर, संस्थान आदि पर फायरिंग करके उनमे डर का माहौल पैदा करते है। गिरफ्तार किए गए आरोपी अपने साथियों के कहने पर किसी वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे। पुलिस द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

