मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महुआ और बीजद नेता पिनाकी मिश्रा ने की शादी

नयी दिल्ली (एजेंसी) : तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व सांसद और वकील पिनाकी मिश्रा से इस सप्ताह जर्मनी में शादी कर ली। खबरों के अनुसार, मोइत्रा (50) और मिश्रा (65) ने जर्मनी में...
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व सांसद और वकील पिनाकी मिश्रा से इस सप्ताह जर्मनी में शादी कर ली। खबरों के अनुसार, मोइत्रा (50) और मिश्रा (65) ने जर्मनी में शादी की। इस संबंध में मोइत्रा और मिश्रा, दोनों में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस बारे में जब तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है। इन्वेस्टमेंट बैंकर के पेशे से राजनीति में आईं मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर से लोकसभा सदस्य हैं। वह दूसरी बार लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इससे पहले वह एक बार राज्य विधानसभा की सदस्य रही हैं। मोइत्रा की शादी पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से हुई थी। बीजद के वरिष्ठ नेता मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और ओडिशा के पुरी से चार बार लोकसभा सदस्य रहे हैं। फोटो साभार : सोशल मीडिया

Advertisement
Advertisement
Show comments