Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mahmoodabad News : महमूदाबाद पर दर्ज FIR की जांच के लिए एसआइटी गठित, जल्द पेश करेगी रिपोर्ट

महमूदाबाद को एफआइआर दर्ज होने के बाद 18 मई को गिरफ्तार किया गया था
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़

Mahmoodabad News : आपरेशन सिंदूर पर विवादित इंटरनेट मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किए गए अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद पर दर्ज एफआइआर की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) ममता सिंह की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआइटी) गठित कर दी है।

Advertisement

करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया और गुरुग्राम एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण को एसआइटी में सदस्य बनाया गया है। ममता सिंह सोनीपत की पुलिस आयुक्त भी हैं। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने बुधवार को प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को अंतरिम जमानत देते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को दर्ज एफआइआर की जांच के लिए 24 घंटे के भीतर महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय एसआइटी गठित करने का आदेश दिया था, जिसमें एक पुलिस अधीक्षक रैंक की महिला अधिकारी शामिल हो।

पुलिस महानिदेशक ने एसआइटी गठित करने के अपने आदेश में कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 21 मई को पारित आदेश के अनुपालन में आइपीएस ममता सिंह की अगुवाई में बना विशेष जांच दल 17 मई को दर्ज एफआइआर के मामले में जांच करेगा। इस केस में दो एफआइआर दर्ज हैं। एसआइटी दोनों एफआइआर की जांच तेजी से पूरी करेगी और बीएनएसएस (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) 2023 की धारा 193 के तहत जल्द से जल्द एक रिपोर्ट पेश करेगी।

महमूदाबाद को एफआइआर दर्ज होने के बाद 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि आपरेशन सिंदूर पर उनके इंटरनेट मीडिया पोस्ट ने देश की संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डाला। उनके खिलाफ एक एफआइआर हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया की शिकायत तथा दूसरी भाजपा के युवा नेता एवं सरपंच योगेश जठेरी की शिकायत पर सोनीपत जिले के राई पुलिस स्टेशन में दर्ज की गईं थी।

Advertisement
×