Mahashivratri 2025 : 46 साल बाद संभल के इस मंदिर में हुआ शिवलिंग जलाभिषेक, भक्तों का लगा तांता
लखनऊ, 26 फरवरी (भाषा)
Mahashivratri 2025 : संभल में 46 साल बाद खुले प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर में इतने लंबे अर्से बाद आज पहली महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। नखासा थाना क्षेत्र के मुहल्ला खग्गू सराय में बंद पड़े मंदिर के खुलने के बाद पहली बार महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
46 साल बाद हुआ शिवलिंग जलाभिषेक
इस मंदिर में 46 साल बाद महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया। मंदिर में जलाभिषेक कर रहे लोगों में श्रद्धा, उत्साह और भावना का संगम देखने को मिल रहा है। इस प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर में संभल से ही नहीं, अन्य शहरों से भी श्रद्धालु कांवड़ में जल ले कर भगवान शिव को चढ़ाने और उनका जलाभिषेक करने आ रहे है।
श्रद्धालु अमन कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ''इस महाशिवरात्रि पर ब्रजघाट से कांवड़ लेकर आया हूं और इस प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर पर जीवन की पहली कांवड़ चढ़ाई है। मुझे बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है। श्रद्धालु संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने 46 साल बाद खुले इस प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर में जल चढ़ाया है। ‘‘मेरे लिए यह बड़ी खुशी की बात है।''
1978 से बंद था मंदिर
गौरतलब है कि संभल के खग्गू सराय इलाके में स्थित यह मंदिर 1978 से बंद था और दिसंबर 2024 में इसे फिर से खोला गया। खगूसराय शिव मंदिर का फिर से खुलना शिव भक्तों के लिए एक भावनात्मक क्षण है। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे थे। श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे थे, आशीर्वाद मांग रहे थे और अपनी भक्ति व्यक्त कर रहे थे।
संभल के शिव मंदिर में पुलिस सुरक्षा
स्थानीय प्रशासन ने उत्सव की सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की। भीड़ को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर और उसके आसपास पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।