ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

MahaRojgar Mela : कांग्रेस ने बेरोजगारी को लेकर बिहार सरकार की आलोचना की; राहुल बोले- भाषण नहीं, नौकरी चाहते हैं युवा

महारोजगार मेले में उमड़ा यह जनसैलाब सिर्फ एक भीड़ नहीं, एक संदेश है : राहुल गांधी
राहुल गांधी। फोटो स्रोत राहुल गांधी के वाट्सएप चैनल से
Advertisement

MahaRojgar Mela : पटना में भारतीय युवा कांग्रेस के रोजगार मेले में उमड़ी भारी भीड़ का हवाला देते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा और उसके ‘‘अवसरवादी'' सहयोगियों ने बिहार के युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि यह "परिवर्तन की शुरुआत" है और बिहार के युवा अब भाषण नहीं, बल्कि अपने भविष्य को आकार देने के लिए रोजगार चाहते हैं।

उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, “बिहार में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित महारोजगार मेले में उमड़े जन-सैलाब से ये साबित हो गया है कि भाजपा और उसके अवसरवादी सहयोगियों ने बिहार के युवा को बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है।” उन्होंने लिखा, “देश के युवाओं के जीवन में बदलाव की शुरुआत बिहार से होगी। कांग्रेस का संकल्प अडिग है — हुनर को हक़, हर युवा को रोज़गार, रुके पलायन, साथ रहे हर परिवार।”

Advertisement

गांधी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, “महारोजगार मेले में उमड़ा यह जनसैलाब सिर्फ एक भीड़ नहीं, एक संदेश है कि - बिहार का युवा अब भाषणों पर नहीं, रोज़गार से अपना भविष्य चाहता है।” उन्होंने लिखा, “भाजपा और नीतीश सरकार ने बिहार को जिस तरह बेरोज़गारी की आग में झोंका, वहां से लाखों युवाओं को रोज़ी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है - अपना गांव, अपना परिवार… सब कुछ पीछे छोड़ना पड़ता है।

गांधी ने लिखा, “”बिहार के युवा कर्मठ हैं, काबिल हैं, होनहार हैं - उनकी ज़रूरत बस स्थानीय और सम्माननीय रोजगार है। अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन सिर्फ़ आश्वासन नहीं, समाधान लेकर आया है।” कांग्रेस नेता ने कहा, “हमारा फ़ोकस साफ़ है - हुनर को हक, हर युवा को रोजगार, रुके पलायन, साथ रहे हर परिवार। इसी रास्ते बनेगा एक समृद्ध बिहार!” दोनों कांग्रेस नेताओं ने मेले में उमड़ी युवाओं की भारी भीड़ का एक वीडियो भी साझा किया।

आईवाईसी ने दावा किया कि यह इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि बिहार में बेरोजगारी सबसे गंभीर समस्या है। युवा कांग्रेस ने कहा, "जयपुर और दिल्ली के बाद, यह हमारा एक और प्रयास था ताकि योग्य युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार के अवसर मिल सकें।" कांग्रेस नेताओं ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस-राजद-वाम गठबंधन सत्तारूढ़ जदयू-भाजपा गठबंधन को सत्ता से हटाने की उम्मीद कर रहा है।

आईवाईसी ने शनिवार को पटना में बिहार के युवाओं के लिए मेगा रोजगार मेला 2025 का आयोजन किया, जिसमें हजारों युवाओं ने भाग लिया। इस रोजगार मेले में टाटा अलायंस, फ्लिपकार्ट, जिप्टो, वोल्टास, टेक महिंद्रा, पेटीएम, आदित्य बिड़ला, हिताची और अर्बन क्लैप समेत कुल 190 निजी कंपनियों ने भाग लिया। मेले में लगभग 48,000 युवाओं ने पंजीकरण कराया और 20,000 से ज्यादा युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। आईवाईसी ने दावा किया कि 7,000 से ज्यादा युवाओं को हाथों हाथ नियुक्ति पत्र मिल गए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdelhi newsEmployment FairHindi NewsIndian Youth Congresslatest newsMallikarjun KhargeModi governmentPatnaPM Narendra ModiRahul GandhiUnemploymentकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार