Maharashtra Weather : बादल बने बवाल... नागपुर में मौसम का कहर, रेड अलर्ट के चलते स्कूल-कॉलेज बंद
नागपुर, नौ जुलाई (भाषा)
Maharashtra Weather : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के नागपुर जिले में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेड अलर्ट के मद्देनज़र यहां बुधवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया।
जिला सूचना कार्यालय के अनुसार, बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद नदी-नालों के उफान पर होने कारण नागपुर में कुछ राज्य राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं। आईएमडी ने बुधवार को विदर्भ क्षेत्र के नागपुर और वर्धा जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट', अमरावती और यवतमाल के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' तथा अकोला, वाशिम, बुलढ़ाणा, चंद्रपुर, भंडारा और गोंदिया के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है।
मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश.... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं। नागपुर के जिलाधिकारी विपिन ईटनकर ने एक आदेश में कहा कि जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
आदेश के अनुसार, जिले में विभिन्न तालुका की कई सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए नौ जुलाई को जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, नागपुर में मंगलवार को रात साढ़े आठ बजे से बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे के बीच नौ घंटों में 172.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने नागपुर और वर्धा जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट' जारी करते हुए कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है।