Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Maharashtra: छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता था टीचर, शिकायत के बाद हुआ गिरफ्तार

ठाणे, 29 अगस्त (भाषा) Teacher molested students: बदलापुर के बाद अब महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिक्षक छात्राओं को अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

ठाणे, 29 अगस्त (भाषा)

Teacher molested students: बदलापुर के बाद अब महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिक्षक छात्राओं को अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाता था और छेड़छाड़ करता था। शिकायत के बाद टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मुजम्मिल के रूप में की गई है और उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उसकी यह करतूत तब सामने आई जब एक छात्रा ने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया।

शांति नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने कहा, 'हाल में, सातवीं कक्षा की एक छात्रा स्कूल देर से पहुंची। चूंकि वह अकसर देरी से स्कूल आती थी, तो स्कूल के प्रधानाध्यापक ने उसके माता-पिता को बुलाकर पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन उस समय नाबालिग ने उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया।'

उन्होंने कहा, 'पीड़िता जब घर लौटी, तो उसने अपने माता-पिता को बताया कि जब से शिक्षक ने उसे अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाए हैं और उसके साथ दुर्व्यवहार किया है, तब से उसका स्कूल जाने का मन नहीं करता। उसने कहा कि उसने (शिक्षक ने) कुछ अन्य छात्राओं के साथ भी ऐसा किया था।'

अधिकारी ने बताया कि यह जानने के बाद उसके माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि बाद में शिक्षक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग करना) और 351 (आपराधिक धमकी) तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Advertisement
×