Maharashtra Suicide : सातारा डॉक्टर की आत्महत्या ने छोड़े कई सवाल, आखिरी बार की थी आरोपी इंजीनियर को कॉल
Maharashtra Suicide : महाराष्ट्र के सातारा जिले में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली 28 वर्षीय महिला चिकित्सक ने “यह कठोर कदम उठाने” से पहले एक आरोपी को फोन किया था और दोनों के बीच संदेशों का भी आदान-प्रदान हुआ था। पुलिस ने शुक्रवार को शुरुआती जांच के आधार पर यह जानकारी दी।
फलटण तहसील के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक का शव बृहस्पतिवार देर रात एक होटल के कमरे में लटका मिला था। पुलिस के मुताबिक, महिला चिकित्सक ने अपनी हथेली पर एक ‘सुसाइड नोट' छोड़ा है, जिसमें आरोप लगाया है कि सातारा के पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बदाने ने पिछले पांच महीनों के दौरान उसके साथ कई बार बलात्कार किया, जबकि पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला चिकित्सक फलटण में प्रशांत बांकर के पिता के फ्लैट में किरायेदार के रूप में रहती थी। ‘आत्महत्या' से पहले उसने (महिला चिकित्सक ने) प्रशांत से फोन पर बात की थी, जो पुणे में रहता है और दोनों के बीच चैटिंग ऐप पर संदेशों का आदान-प्रदान भी हुआ था।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उपनिरीक्षक बदाने का नाम सामने आने के बाद उसे सेवा से निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी के मुताबिक, सातारा पुलिस ने बदाने और बांकर के खिलाफ बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
महिला चिकित्सक के एक रिश्तेदार ने दावा किया था कि उसे अप्राकृतिक मौत से जुड़े मामलों में मेडिकल रिपोर्ट बदलने के लिए अक्सर पुलिस के दबाव का सामना करना पड़ता था। रिश्तेदार ने यह भी दावा किया था कि महिला चिकित्सक पर उस समय भी मेडिकल रिपोर्ट में संशोधन का दबाव डाला जाता था, जब गिरफ्तार आरोपियों को जांच के लिए अस्पताल ले आया जाता था।
