Maharashtra Rain : CSMT से ठाणे के बीच उपनगरीय रेल सेवाएं 8 घंटे के बाद बहाल, हार्बर लाइन अब भी बंद
कुछ लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का समय भी पुनर्निर्धारित या उन्हें रद्द कर दिया गया
Advertisement
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश और पटरियों पर जल जमाव की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और ठाणे स्टेशन के बीच स्थगित की गई उपनगरीय रेल सेवाएं आज शाम को करीब 8 घंटे के बाद बहाल कर दी गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएसएमटी और ठाणे के बीच मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर सेवाएं पूर्वाह्न 11.30 बजे स्थगित कर दी गई थीं, जो शाम 7.28 बजे सीएसएमटी से ट्रेन के रवाना होने के बाद बहाल हो गईं। सीएसएमटी और मानखुर्द के बीच हार्बर लाइन अब भी बंद है। इससे पहले सुबह सायन और कुर्ला खंड पर पटरियों पर 8 इंच तक जल जमाव होने की वजह से अधिकारियों ने ट्रेन सेवा स्थगित कर दी थी।
कुछ लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का समय भी पुनर्निर्धारित या उन्हें रद्द कर दिया गया। पटरियों के जलमग्न होने की वजह से जहां-तहां खड़ी उपनगरीय ट्रेनों में सवार यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। उनमें से कई पानी से भरी पटरियों पर पैदल चलकर नजदीकी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।
Advertisement