Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Maharashtra News : BTS से मिलने के चक्कर में घुमा दिमाग... बच्चियों ने रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी...पैसे चुरा किया ये काम

Maharashtra News : BTS से मिलने के चक्कर में घुमा दिमाग... बच्चियों ने रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी...पैसे चुरा किया ये काम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संभाजीनगर, 30 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Maharashtra News : महाराष्ट्र की तीन नाबालिग लड़कियों ने कथित तौर पर अपने अपहरण का नाटक रचा ताकि वो पैसे इकट्ठा करके दक्षिण कोरिया के लोकप्रिय पॉप बैंड बीटीएस के सदस्यों से मिल सकें। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ओमेरगा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि धाराशिव जिले की रहने वाली इन लड़कियों में से एक की उम्र 11 साल और दो की 13 साल है। उन्होंने कहा कि तीनों लड़कियों ने अपने पसंदीदा पॉप बैंड के सदस्यों से मिलने की खातिर दक्षिण कोरिया जाने के लिए रुपए कमाने के मकसद से पुणे जाने की योजना बनाई थी।

उन्होंने बताया कि धाराशिव पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर 27 दिसंबर को एक व्यक्ति ने फोन कर यह दावा किया कि जिले के ओमेरगा तालुका से तीन लड़कियों को जबरन एक स्कूल वैन में ले जाया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पाया कि वह एक महिला का फोन नंबर था, जो ओमेरगा से पुणे जा रही राज्य परिवहन बस में यात्रा कर रही थी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य के सोलापुर जिले के मोहोल क्षेत्र से गुजरते समय उन्होंने बस का पता लगा लिया। उन्होंने बताया कि ओमेरगा पुलिस ने मोहोल स्थित अपने समकक्षों के साथ-साथ बस स्टैंड पर दुकान लगाने वाली एक महिला से भी संपर्क किया। इसके बाद महिला की मदद से तीनों लड़कियों को बस से उतारकर स्थानीय थाने ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि बाद में ओमेरगा पुलिस टीम नाबालिग के अभिभावकों के साथ वहां पहुंची। अधिकारी ने बताया कि अगले दिन पुलिस ने लड़कियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनकी पुणे जाकर वहां काम करने और पैसे कमाने की योजना थी, जिससे वो दक्षिण कोरिया जाकर बीटीएस बैंड के सदस्यों से मिल सकें।

Advertisement
×