Maharashtra News : स्वतंत्रता दिवस समारोह में किसान के परिजनों ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानें वजह
महाराष्ट्र के नासिक जिले की येवला तहसील के कार्यालय में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक किसान परिवार के कई सदस्यों ने अपने खेत तक सड़क के बाधित होने को लेकर सरकार की कथित उपेक्षा के खिलाफ आत्महत्या करने का प्रयास किया।
अधिकारी ने बताया कि आपस में रिश्तेदार येवला के पारेगांव निवासी संजय पाठे, विजय पाठे, सुलभा पाठे और जवाहरलाल भोसले ने किरासिन तेल छिड़ककर खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों और कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया। तहसीलदार द्वारा बनाई गई सड़क में एक बड़ा गड्ढा हो गया है।
इस कारण हमारे खेत तक पहुंचने का मार्ग बाधित हो गया है। यही एक सड़क है जो हमारे खेत तक जाती है। हमें गड्ढा भरने और सड़क इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जा रही है। दूसरे परिवार की महिलाएं भी हमारा रास्ता रोक रही हैं। हमारे पास जीविकोपार्जन का कोई और जरिया नहीं है। न्याय न मिलने के कारण हमने आज अपनी जान देने की कोशिश की।
पड़ोसी परिवार ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे पाथेय परिवार को परेशानी हो रही है। येवला के तहसीलदार अबा महाजन ने सड़क को तुरंत खोलने और मामले की जांच कर समस्या का समाधान करने के आदेश दिए हैं।