मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Maharashtra News : स्वतंत्रता दिवस समारोह में किसान के परिजनों ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानें वजह

पुलिसकर्मियों और कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

महाराष्ट्र के नासिक जिले की येवला तहसील के कार्यालय में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक किसान परिवार के कई सदस्यों ने अपने खेत तक सड़क के बाधित होने को लेकर सरकार की कथित उपेक्षा के खिलाफ आत्महत्या करने का प्रयास किया।

अधिकारी ने बताया कि आपस में रिश्तेदार येवला के पारेगांव निवासी संजय पाठे, विजय पाठे, सुलभा पाठे और जवाहरलाल भोसले ने किरासिन तेल छिड़ककर खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों और कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया। तहसीलदार द्वारा बनाई गई सड़क में एक बड़ा गड्ढा हो गया है।

Advertisement

इस कारण हमारे खेत तक पहुंचने का मार्ग बाधित हो गया है। यही एक सड़क है जो हमारे खेत तक जाती है। हमें गड्ढा भरने और सड़क इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जा रही है। दूसरे परिवार की महिलाएं भी हमारा रास्ता रोक रही हैं। हमारे पास जीविकोपार्जन का कोई और जरिया नहीं है। न्याय न मिलने के कारण हमने आज अपनी जान देने की कोशिश की।

पड़ोसी परिवार ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे पाथेय परिवार को परेशानी हो रही है। येवला के तहसीलदार अबा महाजन ने सड़क को तुरंत खोलने और मामले की जांच कर समस्या का समाधान करने के आदेश दिए हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFarmer Self Immolation AttemptHindi NewsIndependence Day Celebrationslatest newsMaharashtra Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments