मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Maharashtra: होटल में फंदे से लटकी मिली महिला डॉक्टर, हाथ पर लिखा था- एक पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म, दूसरे ने उत्पीड़न

Women Doctor suicide: महाराष्ट्र के सातारा जिले से एक बेहद गंभीर और दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। मृतक डॉक्टर ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट अपनी हथेली पर लिखा, जिसमें उसने...
फोटो स्रोत सोशल मीडिया
Advertisement

Women Doctor suicide: महाराष्ट्र के सातारा जिले से एक बेहद गंभीर और दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। मृतक डॉक्टर ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट अपनी हथेली पर लिखा, जिसमें उसने दो पुलिसकर्मियों पर बलात्कार और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना फलटण तहसील की है। गुरुवार देर रात महिला डॉक्टर का शव एक होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला। होटल स्टाफ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृतक महिला बीड़ ज़िले की रहने वाली थी और सातारा ज़िले के फलटण स्थित एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के रूप में कार्यरत थी।

सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

महिला डॉक्टर ने अपनी हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में सातारा पुलिस के दो अधिकारियों का नाम लिखा है। उसने आरोप लगाया कि सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने ने पिछले पांच महीनों से कई बार उसके साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया, जबकि दूसरे पुलिसकर्मी प्रशांत बांकर पर उसने मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है।”

राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कहा, “हमने सातारा पुलिस को निर्देश दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”

Advertisement
Tags :
Beed woman doctordoctor suicide noteMaharashtra rape caseMaharashtra State Women’s Commissionpolice officer accused of rapeSatara Doctor suicideडॉक्टर सुसाइड नोटबलात्कार के आरोपी पुलिस अधिकारीबीड महिला डॉक्टरमहाराष्ट्र बलात्कार मामलामहाराष्ट्र राज्य महिला आयोगसतारा डॉक्टर आत्महत्या
Show comments