मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Maharashtra elections: भाजपा नेता नवनीत राणा, उनके समर्थकों पर अमरावती में हमला

पुलिस ने 45 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, तीन लोगों को हिरासत में लिया
नवनीत राणा की फाइल फोटो।
Advertisement

मुंबई, 17 नवंबर (भाषा)

Maharashtra elections: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक जनसभा में पहुंचीं भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा और उनके समर्थकों पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात खल्लार गांव में हुई घटना के सिलसिले में 45 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उनमें से तीन को हिरासत में लिया है।

अमरावती (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा, ‘‘राणा अपने समर्थकों के साथ रात करीब 10 बजे एक जनसभा में भाग लेने पहुंची थीं, तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और अभद्र इशारे किए।''

आनंद ने बताया कि इसके बाद उनके समर्थकों की भीड़ में मौजूद आरोपियों के साथ झड़प हुई और भाजपा नेता तथा उनके साथियों पर कुर्सियां ​​फेंकी गईं।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद राणा ने पास के थाने में शिकायत दर्ज कराई।

आनंद ने कहा, ‘‘हमने दंगा, हत्या के प्रयास और भारतीय न्याय संहिता तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की अन्य संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है। पांच लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 40 अज्ञात हैं। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।''

Advertisement
Tags :
BJP Leader Navneet RanaHindi NewsMaharashtra BJPMaharashtra Election 2024Navneet Ranaनवनीत राणाभाजपा नेत्री नवनीत राणामहाराष्ट्र चुनाव 2024महाराष्ट्र भाजपाहिंदी समाचार
Show comments