Maharashtra Accident : नासिक के घाट इलाके में भयावह हादसा, 600 फुट गहरी खाई में गिरी कार; 6 की मौत
मृतक निफाड़ तालुका के पिंपलगांव बसवंत के रहने वाले हैं
Advertisement
नासिक के कलवान तालुका के सप्तश्रृंग गढ़ घाट में रविवार को एक कार के 600 फुट गहरी खाई में गिर जाने से 6 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना शाम चार बजे हुई और मृतक निफाड़ तालुका के पिंपलगांव बसवंत के रहने वाले हैं।
अधिकारी ने बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टोयोटा इनोवा वाहन में सात यात्री सवार थे। मृतकों की पहचान कीर्ति पटेल (50), रसीला पटेल (50), विट्ठल पटेल (65), लता पटेल (60), वचन पटेल (60) और मणिबेन पटेल (70) के रूप में हुई है।
Advertisement
पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय उप कलेक्टर व जिला आपदा प्राधिकरण के सीईओ रोहित कुमार राजपूत ने बताया कि पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन समिति के कर्मियों की तैनाती के साथ अभियान जारी है।
Advertisement
Advertisement
×

