Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mahakumbh Antim Sanan : रोडवेज ने आखिरी स्नान के लिए चलाई 4500 बसें, श्रद्धालुओं को हर 10 मिनट पर मिलेगी सुविधा

Mahakumbh Antim Sanan : रोडवेज ने आखिरी स्नान के लिए चलाई 4500 बसें, श्रद्धालुओं को हर 10 मिनट पर मिलेगी सुविधा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फाइल फोटो
Advertisement

महाकुंभ नगर (उप्र), 26 फरवरी (भाषा)

Mahakumbh Antim Sanan : महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर उमड़े जन सैलाब को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 4500 बसों का संचालन किया है।

Advertisement

एक दिन पहले जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, उप्र रोडवेज श्रद्धालुओं को सकुशल और सुव्यवस्थित ढंग से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पूरी तन्मयता से लगा हुआ है तथा महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के लिए रोडवेज 4500 बसों का संचालन कर रहा है।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रयागराज परिक्षेत्र) एम के त्रिवेदी ने बताया, “ प्रदेश के सभी मार्गों के लिए बसों का पूरा इंतजाम कर लिया गया है। इसके लिए 3050 बसों का आवंटन हुआ है। सभी 6 पार्किंग स्थल से ये बसे संचालित होंगी।”

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 1189 बसों का संचालन झूंसी पार्किंग स्थल से होगा जिसके बाद बेला कछार पार्किंग से 662, नेहरू पार्क पार्किंग से 667, लेप्रोसी पार्किंग से 298, सरस्वती द्वार से 148 और सरस्वती हाईटेक सिटी पार्किंग से 86 बसों का संचालन होगा। उनके मुताबिक, हर दस मिनट में बसों की उपलब्धता रहेगी।

त्रिवेदी ने बताया, “महाशिवरात्रि स्नान पर्व के लिए 1450 बसें आरक्षित की गई हैं। झूंसी पार्किंग में सबसे अधिक 540 बसें आरक्षित रहेंगी। इसके अलावा बेला कछार में 480, नेहरू पार्क में 240, सरस्वती द्वार में 120 और लेप्रोसी और सरस्वती हाईटेक सिटी पार्किंग में 70 -70 बसें आरक्षित रहेंगी।”

उन्होंने बताया कि शहर के चारों तरफ बनाए गए अस्थाई बस स्टॉप से महाकुंभ नगर के नजदीक के स्थानों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 750 शटल बसें मौजूद हैं और हर दो मिनट में शटल सेवा उपलब्ध है तथा 25 फरवरी से 28 फरवरी तक शटल सेवा मुफ्त कर दी गई है।

Advertisement
×