Mahakumbh Accident : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, गाड़ी पलटने से 10 लोग जख्मी
Mahakumbh Accident : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, गाड़ी पलटने से 10 लोग जख्मी
Advertisement
बाराबंकी (उप्र), 1 फरवरी (भाषा)
Mahakumbh Accident : बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम मौलाबाद गांव के पास की है जब एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। उसने बताया कि वाहन में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु सवार थे।
पुलिस ने बताया कि हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं सहित चार लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसने बताया कि बाकी घायलों का इलाज सिरौली गौसपुर स्थित संयुक्त अस्पताल में किया जा रहा है।
Advertisement
×