Mahakumbh Accident : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, दो कार आपस में टकराने से 3 महिलाओं समेत छह घायल
Mahakumbh Accident : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, दो कार आपस में टकराने से 3 महिलाओं समेत छह घायल
कौशांबी (उप्र) 27 जनवरी (भाषा)
Mahakumbh Accident : कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर सोमवार की सुबह प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दो कार आपस में टकरा गई, जिससे तीन महिलाओं सहित छह श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग स्थित गुरुकुल के पास कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक टवेरा कार ओवरटेक करने के प्रयास में, आगे जा रही स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में टवेरा सवार एक ही परिवार की चंपा हजारिका, मीनाक्षी हजारिका, अपर्णा हजारिका और अरुण हजारिका (जाजमऊ कानपुर के निवासी) तथा नवीन यादव और निशांत, (हरियाणा के गुरुग्राम निवासी) घायल हो गए। दोनों कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे।
सीओ ने बताया कि सभी घायलों को पुलिस ने सीएससी सिराथू में भर्ती कराया है। चंपा हजारिका की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।