ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mahakumbh Accident : प्रयागराज कुंभ से अयोध्या जा रहा था पंजाबी श्रद्धालु, बीच रास्ते में आया हार्ट अटैक और...

Mahakumbh Accident : प्रयागराज कुंभ से अयोध्या जा रहा था पंजाबी श्रद्धालु, बीच रास्ते में आया हार्ट अटैक और...
Advertisement

सुलतानपुर (उप्र), 16 फरवरी (भाषा)

Mahakumbh Accident : प्रयागराज कुंभ में स्नान करने पंजाब से पहुंचे एक श्रद्धालु की शनिवार रात अयोध्या जाते समय रास्ते में कथित तौर पर हृदय गति रुकने से मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

Advertisement

मृतक की पहचान पंजाब के होशियारपुर के गढ़ शंकर निवासी राजकुमार कंडा (55) के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, घटना सुलतानपुर में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर कटका के पास हुई।

राजकुमार अपने साथियों के साथ ट्रैवलर वाहन में सवार होकर प्रयागराज कुंभ में स्नान करने के बाद रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई।

इस दौरान राजकुमार के समधी प्रेम कुमार ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के चिकित्सक वैभव शर्मा ने बताया कि राजकुमार की मौत हृदय गति रुकने से हुई।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsEkta Ka MahakumbhHindi Newslatest newsMahakumbh 2025Mahakumbh MelaMahakumbh WebsitePrayagraj MahakumbhPrayagraj Mahakumbh 2025uttar PradeshYogi Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज