ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mahakumbh Accident : महाकुंभ से वापिस आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, दो महिलाओं की मौत और 14 घायल

Mahakumbh Accident : जयपुर-आगरा हाईवे पर हुआ सुबह सवेरे हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी दो महिलाओं की मौत
Advertisement

अबोहर, 5 फरवरी (देविन्द्र पाल/निस)

Mahakumbh Accident : नजदीकी शहर हनुमानगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं को लेकर गई एक स्लीपर बस वापस आते हुए बुधवार सुबह जयपुर-आगरा हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। मृतक महिलाओं में एक हनुमानगढ़ जिले के संगरिया की निवासी और दूसरी चुरू जिले के सरदार शहर की रहने वाली है। घायलों में अधिकांश श्रद्धालु हनुमानगढ़,चूरू तथा हरियाणा के सिरसा जिले के निवासी हैं।

Advertisement

इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 5 बजे दौसा जिले में पीपलखेड़ा गांव के नजदीक अचानक हाईवे पर पशु आने के कारण हुआ। घायलों को निकटवर्ती महवा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दौसा पुलिस सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना में सुंदर देवी जाट (50) निवासी हरिपुरा थाना संगरिया जिला हनुमानगढ़ और भंवरी देवी शर्मा (55) निवासी सरदारशहर चुरु की मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार, बस पलटने की आवाज सुनकर निकटवर्ती गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और उनको निकटवर्ती महवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय बालाखेड़ी थाना प्रभारी भगवान सहाय तथा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हादसे में मोहनलाल (28) पुत्र केशराम जाट निवासी बिसरासर हनुमानगढ़, संतोष स्वामी (60) पत्नी फूलचंद रावतसर हनुमानगढ़, उर्मिला (50) पत्नी महावीर जाट, शकुंतला पत्नी रामकुंवार जाट, परमेश्वरी (55) पत्नी कृष्ण जाट निवासी निवासी नीमला सिरसा, हरियाणा, सरस्वती (65) पत्नी किशोरीलाल निवासी बरवाड़ी हनुमानगढ़, सरोज (50) पत्नी लालचंद शर्मा निवासी रावतसर हनुमानगढ़, गिरदावरी (58) पत्नी पृथ्वीराज जाट निवासी नीमला सिरसा हरियाणा, केसरदेवी स्वामी (40) पत्नी महावीर स्वामी निवासी भगवानसर नोहट, राधा शर्मा (45) पत्नी ब्रह्मानंद शर्मा निवासी रतनगढ़ चुरु, कमल शर्मा (28) पुत्र लालचंद शर्मा निवासी रावतसर, पार्वती (55) पत्नी शंकर निवासी रावतसर और पार्वती स्वामी (60) पत्नी परसादास स्वामी निवासी तारानगर चुरु घायल हुए है।

इनमें प्राथमिक उपचार के बाद 7 घायलों को जिला अस्पताल दौसा भर्ती कराया गया। जहां से 5 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया है। दोपहर बाद दोनों मृतक महिला श्रद्धालुओं के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMahakumbh 2025Mahakumbh AccidentMahakumbh MelaPrayagraj MahakumbhPrayagraj Mahakumbh 2025uttar Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज