ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mahakumbh 2025 : इस बार खास होगा महाकुंभ...पहली बार हवा में तैनात रहेगा ‘टीथर्ड ड्रोन', चप्पे-चप्पे की करेगा निगरानी

Mahakumbh 2025 : इस बार खास होगा महाकुंभ...पहली बार हवा में तैनात रहेगा ‘टीथर्ड ड्रोन', चप्पे-चप्पे की करेगा निगरानी
Advertisement

महाकुम्भ नगर, 18 दिसंबर (भाषा)

Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ में पहली बार चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में ‘टीथर्ड ड्रोन' तैनात किया गया है। हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वीडियो और सेंसर डेटा एकत्र करने की क्षमता वाले इस ‘टीथर्ड ड्रोन' की नजर से किसी का भी बच पाना नामुमकिन है।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुम्भ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि इस बार के महाकुम्भ को अविस्मरणीय बनाया जाए जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया, “ इस ‘टीथर्ड ड्रोन' में हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वीडियो और सेंसर डेटा एकत्र करने की अद्भुत क्षमता है। ऊंचाई से महाकुम्भ नगर की हर छोटी-बड़ी गतिविधियां कैद करने में इसे महारत हासिल है।”

द्विवेदी ने बताया कि महाकुम्भ नगर की पुलिस के लिए ‘टीथर्ड ड्रोन' तीसरी आंख का काम कर रहा है। अभी एक ‘टीथर्ड ड्रोन' तैनात किया गया है और मेला शुरू होने तक और पांच-छह ‘टीथर्ड ड्रोन' तैनात कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि ‘टीथर्ड ड्रोन' एक विशेष प्रकार के कैमरे होते हैं जिन्हें एक बड़े गुब्बारे के सहारे रस्सी से बांधकर एक निश्चित ऊंचाई पर तैनात किया जाता है। महाकुम्भ में इन्हें ऊंचे टॉवर पर स्थापित किया जा रहा है जहां से ये पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रख रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newslatest newsMahakumbhMahakumbh 2025Mahakumbh MelaMahakumbh NagarMahakumbh Tethered Drone