ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mahakumbh 2025 : यूपी की जेल में बंद कैदियों ने संगम के जल से धोए पाप, लगाए गंगा मईया की जय के नारे

Mahakumbh 2025 : यूपी की जेल में बंद कैदियों ने संगम के जल से धोए पाप, लगाए गंगा मईया की जय के नारे
Advertisement

लखनऊ/मेरठ/बागपत, 21 फरवरी (भाषा)

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रयागराज की नैनी समेत 75 जेलों में बंद कैदियों ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संगम से लाए गए जल से स्नान किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन ने इसके लिए व्यवस्था की और प्रयागराज के संगम से जल को राज्य भर की 75 जेलों में पहुंचाया। प्रदेश सरकार में जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ जेल में इस कार्यक्रम की देखरेख की। दारा सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे लगा कि दुनिया भर के लोग संगम तक पहुंच सकते हैं, लेकिन हमारी जेल के कैदी ऐसा नहीं कर सकते। इसलिए हमने जेल में अपने कैदियों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया।”

जेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में सात केंद्रीय जेलों सहित 75 जेलों में वर्तमान में 90,000 से अधिक कैदी बंद हैं। जेल महानिदेशक (डीजी) पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि संगम से जल सभी जेलों में लाया गया और सामान्य पानी के साथ मिलाकर जेल परिसर के भीतर एक छोटे से टैंक में संग्रहित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कैदियों ने स्वेच्छा से प्रार्थना के बाद पानी से स्नान किया।

मेरठ जेल के अधीक्षक वी आर शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के निर्देश पर संगम नगरी प्रयागराज से गंगा जल मंगवाकर जेल परिसर में एक छोटा स्नानागार बनवाया गया है, जिसमें पानी भरा गया। शर्मा ने बताया कि मटके में प्रयागराज से लाये गए जल को उसमें मिलाकर उस जल से कैदियों ने स्नान किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से कई कैदियों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित करेंगे और सकारात्मक कार्यों से जुड़ेंगे।

जेल अधीक्षक ने बताया कि महाकुंभ का लाभ जेल में बंद कैदियों को भी मिले, इस उद्देश्य से प्रयागराज से गंगा का जल मंगवाया गया है। उन्होंने बताया कि विधि-विधान से पंडितों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर जल को जेल की हौज में डाला गया ताकि उस हौद के पानी से जेल में बंद समस्त कैदी कुंभ स्नान का लाभ ले सकें। अधीक्षक ने बताया कि जेल प्रशासन की इस पहल से जहां कैदियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं हर तरफ कैदियों के लिए किए गए इस कार्य की जमकर सराहना भी हो रही है।

उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा यह आयोजन कैदियों को धर्म, अध्यात्म और सनातन संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया। बागपत जिला कारागार के प्रभारी उप जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं कारागार मुख्यालय के निर्देशानुसार आज (शुक्रवार) पूर्वाह्न करीब 10 बजे प्रयागराज महाकुंभ से अमृत कलश में लाये गये पवित्र जल से पूजन के बाद बागपत जेल में बंद सभी कैदियों को स्नान कराया गया।

उन्होंने बताया कि कैदियों ने अति उत्साह के साथ ‘गंगा मैया की जय' और ‘महाकुंभ स्मरित रहे' के जयघोष के साथ स्नान किया और इस के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिला कारागार प्रशासन का आभार भी जताया। कुमार ने बताया कि कैदियों के स्नान के लिए जेल परिसर में एक हौद तैयार कर उसमें पानी भरा गया और मटके में लाए गए जल को मिलाया गया। उन्होंने बताया कि इसी जल से बंदियों द्वारा संगम के जल से सामूहिक रूप से एक साथ स्नान किया गया, जिससे बंदियों में उत्साह है।

जेल प्रशासन का मानना है कि यह कदम न केवल कैदियों के धार्मिक पक्ष को संतुष्ट करेगा बल्कि उन्हें मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करेगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए संगम आने वालों का आंकड़ा 59 करोड़ पहुंच गया है। इस अमृत काल में डुबकी से कोई छूट न जाए, सभी की आस्था और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश की जेल में बंद कैदियों के लिए भी बड़ी पहल की है।

प्रयागराज की सेंट्रल नैनी जेल और जिला जेल के हजारों कैदियों को भी इसका अवसर मिला। यह पावन अवसर पाकर कैदी भाव विभोर हो गए। शाहजहांपुर जिला कारागार के अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि संगम से लाये गये पवित्र जल से शुक्रवार को यहां कारागार के अंदर सभी समुदाय के बंदियो ने स्नान किया, वहीं फांसी की सजा पाई ब्रिटिश महिला ने भी महिला बंदियों के साथ स्नान किया है।

सुलतानपुर जिला कारागार के जेल अधीक्षक प्रांजिल अरविंद ने बताया कि जिला कारागार में शुक्रवार को महाकुंभ के पवित्र संगम जल से 1057 बंदियों ने अमृत स्नान किया। बरेली के सेंट्रल जेल द्वितीय के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को कैदियों ने संगम (महाकुंभ) के जल से स्नान किया। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी जेलों में कलशों से संगम जल पहुंचाया गया।

मिश्रा ने बताया कि योगी सरकार ने महाकुंभ पहुंचने से वंचित कैदियों के लिए यह अनूठी पहल की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्व में बताया था कि राज्य भर की सभी जेलों में बंद कैदियों को संगम से लाये गये जल से स्नान की अनुमति दी जाएगी। राज्‍य में करीब 90 हजार कैदी विभिन्न जेलों में बंद हैं। प्रयागराज में महाकुंभ मेला 26 फरवरी को समाप्त होगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsEkta Ka MahakumbhHindi Newslatest newsMahakumbh 2025Mahakumbh MelaPrayagraj MahakumbhPrayagraj Mahakumbh 2025Triveni SangamUP JailUP newsuttar Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज